अमेरिका में विमान हादसा, हवा में टूटा प्लेन का पंख, हजारों फीट ऊंचाई पर हुआ ये हादसा, मचा हड़कंप
वाशिंगटन: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। खबर के मुताबिक उड़ान के दौरान हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान का पंख अचानक टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के सुरक्षित लैंड करने के बाद ही इस तकनीकी खामी का पता चला। वहीं, दूसरी ओर न्यूजर्सी में भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में बुधवार शाम एक स्काईडाइविंग विमान रनवे से फिसलकर नजदीकी जंगल में जा गिरा। इस हादसे में कम से कम 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। यह हादसा फिलाडेल्फिया से लगभग 33.8 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित क्रॉस कीज हवाई अड्डे पर हुआ। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान सेसना 208बी मॉडल का था, जिसे आमतौर पर स्काईडाइविंग जैसी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हादसे के समय विमान में कुल 15 लोग सवार थे।
यह घटना फिलहाल जांच के अधीन है। हवाई क्षेत्र से प्राप्त तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त विमान एक घने जंगल के बीच क्षतिग्रस्त अवस्था में नजर आ रहा है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और अन्य आपातकालीन सेवाएं तैनात हैं। न्यू जर्सी के कैम्डन स्थित ‘कूपर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल’ की प्रवक्ता वेंडी ए. मारानो के अनुसार, अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तीन घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि आपातकालीन विभाग में आठ लोग भर्ती हैं, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। इसके अलावा, चार अन्य लोगों को बेहद मामूली चोटें लगी हैं।
एफएए के अनुसार, यह विमान स्काईडाइविंग गतिविधियों से संबंधित था। हादसे की वजह मैकेनिकल फेल्योर, पायलट की गलती या खराब मौसम हो सकती है। क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर इससे पहले भी कई विमान हादसे हो चुके हैं। वर्ष 1986 में एक दुर्घटना लैंडिंग के दौरान कम रोशनी के कारण हुई थी, जबकि 1996 में इंजन फेल होने की वजह से हादसा हुआ था।
ट्रंप के दावे पर वॉशिंगटन में गरजे जयशंकर, भारत-पाक ‘सीजफायर’ को लेकर कही ये बात
अमेरिका में 2025 के दौरान यह अब तक का पांचवां विमान हादसा है। इससे पहले अलास्का, वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और टोरंटो में भी विमान दुर्घटनाएं हुईं। इन हादसों में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई। महज सात दिन पहले एरिजोना में एक विमान रनवे से फिसलकर एक बिजनेस जेट से टकरा गया था। इससे पहले स्कॉट्सडेल में एक हादसे में मोटले क्रू बैंड के सिंगर विन्स नील के निजी विमान के दो पायलटों में से एक की जान चली गई थी।
यह जेट भी रनवे से फिसलने के बाद एक अन्य बिजनेस विमान से टकराकर धमाके के साथ फट गया था। वहीं, जनवरी में वॉशिंगटन में अमेरिकन एयरलाइंस के एक यात्री विमान और सेना के एक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हुई थी। इस दर्दनाक हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना 2001 के बाद अमेरिका की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक मानी गई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)