
राष्ट्रपति ट्रंप और न्यूयॉर्क मेयर जोहरान ममदानी (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Trump & Mamdani Meet at White House Today: अमेरिकी राजनीति में इन दिनों एक बड़ी और दिलचस्प बैठक की चर्चा है। आज यानी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी आपस में मुलाकात करने वाले हैं। यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों नेताओं के बीच पहले काफी बयानबाजी और मतभेद रहे हैं। इस बैठक को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने अपनी राय रखी है और विपक्ष पर निशाना साधा है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को इस बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसने मामले को और गरमा दिया। लेविट ने ममदानी को ‘एक कम्युनिस्ट’ कहकर उन पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा, “यह बात बहुत कुछ कहती है कि कल एक कम्युनिस्ट व्हाइट हाउस आ रहा है, क्योंकि डेमोक्रेट पार्टी ने देश के सबसे बड़े शहर के लिए उसी को मेयर चुना है।” लेविट ने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क सिटी उनकी उम्मीद से भी ज्यादा वामपंथी होती जा रही है।
हालाकि तंज करने के साथ ही लेविट ने राष्ट्रपति ट्रंप के रुख को भी साफ किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इस मुलाकात की घोषणा की है और वह अमेरिकी लोगों की भलाई के लिए किसी से भी मिलने को तैयार हैं।
व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए लेविट ने अपनी बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप हर उस व्यक्ति से मिलने और बात करने को तैयार हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों (डेमोक्रेट ‘ब्लू’ या रिपब्लिकन ‘रेड’ राज्यों के)। उनके लिए सबसे जरूरी है अमेरिकी लोगों का हित। अगर किसी मुलाकात से अमेरिका की जनता का भला होता है, तो राष्ट्रपति पीछे नहीं हटेंगे।
इससे पहले, बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने भी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर इस बैठक की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी ने मुलाकात की मांग की थी और यह बैठक शुक्रवार, 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में तय हुई है।
इस बैठक के चर्चा में रहने की सबसे बड़ी वजह दोनों नेताओं का पहले का तकरार है। पिछले कई महीनों से दोनों के बीच बयानबाजी चलती आ रही है। याद दिला दें कि ममदानी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप को ‘लोकतंत्र के लिए खतरा’ तक कह दिया था और दावा किया था कि उनसे मुकाबला करने की हिम्मत सिर्फ उन्हीं में है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना: G20 शिखर सम्मेलन में करेंगे भारत का नेतृत्व
लेकिन अब हालात बदलते दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में ममदानी की टीम ने व्हाइट हाउस से संपर्क किया ताकि वे शहर की बढ़ती महंगाई और आवास संकट जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकें। ममदानी की ओर से यह कदम उनके पहले के तेवर के मुकाबले काफी नरम माना जा रहा है। यही वजह है कि ट्रंप और ममदानी की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में सबको हैरान कर रही है और सबकी नजरें इस पर टिकी हुई हैं।






