
डोनाल्ड ट्रंप जोहरान ममदानी की मुलाकात (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Mamdani Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क शहर के नए-नवेले मेयर बने जोहरान ममदानी के बीच रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। हालांकि ममदानी ने चुनाव जीत लिया है और वो जनवरी 2026 में अपना पदभार संभालेंगे। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने सबको हैरान करते हुए उनसे मुलाकात करने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ममदानी से इस शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात कर सकते हैं। दोनों की मुलाकात को लेकर पूरे अमेरिका की नजर टिकी हुई है, क्योंकि चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ममदानी के कड़े आलोचक रहे हैं। उन्होंने उन्हें कट्टर वामपंथी बताते हुए कहा था कि उनकी विचारधारा देश के लिए खतरा बन सकती है। इसके बावजूद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर खुद पोस्ट कर बताया कि शुक्रवार को बैठक तय हो गई है।
अपनी पोस्ट में ट्रंप ने तीखी टिप्पणी भी की। उन्होंने लिखा, “कम्युनिस्ट मेयर जोहरान ममदानी ने मुलाकात की मांग की थी। हमने ओवल ऑफिस में बैठक के लिए सहमति जताई है। यह मीटिंग 21 नवंबर को होगी।” वहीं, ममदानी की प्रवक्ता डोरा पेकेक ने कहा कि इस मुलाकात में जन-सुरक्षा, आर्थिक मजबूती, शहर का विकास और न्यूयॉर्क में लोगों को सस्ती सुविधाएँ उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
चुनावी दौर में ट्रंप ने ममदानी के एक भाषण को बहुत गुस्से वाला कहा था। उनका कहना था कि अगर नए मेयर को सफलता चाहिए, तो उन्हें वॉशिंगटन के प्रति सम्मानपूर्ण रवैया अपनाना होगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पहले संपर्क करेंगे, तो ट्रंप ने कहा था कि शुरुआत ममदानी की ओर से ही होनी चाहिए। साथ ही यह भी जोड़ा कि वह नए मेयर की सफलता चाहते हैं क्योंकि उन्हें न्यूयॉर्क से बेहद लगाव है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने मानी हार! एपस्टीन मामले की फाइलों पर किया हस्ताक्षर, जनता से सामने इस दिन खुलेंगे राज
ट्रंप लगातार ममदानी को कम्युनिस्ट कहते रहे हैं और दावा करते हैं कि कम्युनिज्म कभी सफल नहीं हुआ और आगे भी सफल होने की संभावना कम है। दूसरी ओर, ममदानी ने कहा था कि उन्होंने ही राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुरोध किया है, क्योंकि उनका मकसद न्यूयॉर्क के लोगों को जरूरी और सुलभ सुविधाएँ दिलाना है। उन्होंने कहा कि वह ट्रंप से पूछेंगे कि न्यूयॉर्क के लोगों के साथ खड़े रहने के उनके वादे का असल मतलब क्या है।






