
US में मादुरो पर चलेगा मुकदमा, (डिजाइन फोटो)
US Capture Venezuela Leader: वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने दावा किया है कि अमेरिका के हालिया हमले के बाद से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो ने पुष्टि की है कि मादुरो और फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आपराधिक मामलों में अमेरिका में ट्रायल चलाया जाएगा।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक रिपब्लिकन सांसद ने जानकारी दी है कि अमेरिकी एजेंसियों ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अमेरिका में मुकदमे के लिए हिरासत में लिया है। इसी क्रम में यूटा के सीनेटर माइक ली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनकी विदेश सचिव मार्को रुबियो से बात हुई है। ली के अनुसार, मादुरो को क्रिमिनल चार्ज में गिरफ्तार किया गया है और हालिया काइनेटिक एक्शन का मकसद अरेस्ट वारंट को लागू करने वाले अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा करना था।
इस घटनाक्रम के बीच वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने शनिवार को हुए अमेरिकी हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमले का असर वेनेजुएला के शहरी इलाकों तक पहुंचा है और राजधानी काराकस स्थित फोर्ट टियुना सैन्य ठिकाना भी निशाने पर रहा। लोपेज के मुताबिक, सरकार अभी मृतकों और घायलों की संख्या का आकलन कर रही है।
रक्षा मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि वेनेजुएला किसी भी विदेशी सैन्य मौजूदगी का विरोध करेगा और यह हमला देश की संप्रभुता पर सीधा हमला है। उन्होंने इसे जनता के गुस्से और आक्रोश को भड़काने वाला कदम बताया।
उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने शनिवार को बताया कि स्थानीय समय के अनुसार तड़के काराकस, मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा में अमेरिकी हमले हुए। वेनेजुएला के प्रमुख अखबार ‘एल नेशनल’ के अनुसार, रोड्रिगेज ने वेनेजुएला डे टेलीविजन को दिए एक टेलीफोन इंटरव्यू में अमेरिकी सरकार से मादुरो और फ्लोरेस के जिंदा होने का सबूत पेश करने की मांग की है।
उन्होंने देश की जनता से ‘सिविल-मिलिट्री फ्यूजन’ के तहत एकजुट होकर देश की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। यह रणनीति नागरिक और सैन्य संसाधनों को जोड़कर राष्ट्रीय सुरक्षा और शक्ति को मजबूत करने पर केंद्रित है।
यह भी पढ़ें:- वेनेजुएला के बाद अब ईरान की बारी? इजरायली नेता लैपिड की चेतावनी ने दुनिया में मचाई हलचल
वहीं, वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल पिंटो ने अमेरिकी हमले के जवाब में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की अपील की है। उन्होंने यूएन को भेजे गए पत्र को साझा करते हुए कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण हमले वेनेजुएला की जनता के हौसले को नहीं तोड़ सकते और देश अंततः विजयी होगा।






