
तुर्की में दर्दनाक सड़क हादसा, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Osmaniye Truck Bus Collision: तुर्की के दक्षिण-पूर्वी ओस्मानिये प्रांत में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सेमी-ऑफिशियल अनादोलु एजेंसी के मुताबिक, एक पैसेंजर बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक का टायर अचानक पंचर हो गया था और ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क के किनारे रोक दिया था।
हादसे की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राहत और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिन्हें हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई।
ओस्मानिये गवर्नर ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। वहीं, ट्रक ड्राइवर को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान में तेज रफ्तार और सड़क पर पर्याप्त रोशनी की कमी हादसे के संभावित कारण बताए जा रहे हैं।
तुर्की में सड़क हादसे कोई नई समस्या नहीं हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 2,713 लोगों की जान चली गई, जिनमें से सबसे ज्यादा हादसे इस्तांबुल, अंकारा और इजमिर जैसे बड़े शहरों में दर्ज हुए। अकेले इस्तांबुल में ही 97,354 हादसे रिपोर्ट किए गए।
इससे पहले जुलाई 2024 में सिवास प्रांत के इमरानली जिले में एक पैसेंजर बस के पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत और 33 घायल हो गए थे। इसी तरह अक्टूबर 2024 में अक्सराय प्रांत में एक टूरिस्ट बस के पलटने से सात लोगों की मौत हो गई और 33 यात्री घायल हुए।
यह भी पढ़ें:- बहावलपुर में LeT-JeM की गुप्त बैठक! भारत के खिलाफ ‘बड़ी साजिश’ का खुलासा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
तुर्की में सड़क सुरक्षा को लेकर कई बार चेतावनियां जारी की जाती रही हैं। 2023 के आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि पूरे साल में 6,548 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई और 3.5 लाख से अधिक लोग घायल हुए। रिपोर्टों के अनुसार, तेज गति से वाहन चलाना सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण है। ओस्मानिये हादसे ने एक बार फिर तुर्की में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की चुनौतियों को उजागर किया है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि जांच के बाद सुरक्षा सुधारों से संबंधित आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।






