
डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump- Xi Jinping Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक उस समय होने जा रही है जब दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव चरम पर है। इस बीच ट्रंप ने जिनपिंग से मुलाकात को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। उनका कहना है कि यह बैठक अमेरिका, चीन और पूरी दुनिया के लिए सकारात्मक नतीजे ला सकती है।
ट्रंप ने जापान में पत्रकारों से बात करते हुए शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक को लेकर कहा कि, कल सुबह होने वाली यह बैठक सबसे दिलचस्प होगी। मुझे विश्वास है कि हमारी शी जिनपिंग के साथ शानदार बातचीत होगी और कई मुद्दों का समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि वह इस बैठक को लेकर बेहद आशावादी हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि क्या हो रहा है, क्योंकि इस बैठक से पहले से ही दोनों पक्षों के बीच संपर्क बना हुआ है। यह कोई अचानक तय की गई मुलाकात नहीं है। उन्होंने बताया कि अमेरिका और चीन के संबंध इस समय काफी अच्छे हैं, इसलिए यह बैठक न सिर्फ दोनों देशों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगी। ट्रंप ने कहा, यह पूरी दुनिया के हित में है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में ट्रंप चीन के साथ चल रहे टैरिफ विवाद और रेयर अर्थ मिनरल्स को लेकर जारी तनाव पर कोई समझौता कर सकते हैं। रेयर अर्थ मिनरल्स अमेरिकी टेक कंपनियों के लिए बेहद अहम माने जाते हैं, इनका उपयोग चिप निर्माण से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेक्टर तक में होता है। लेकिन अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने के बाद चीन ने पलटवार करते हुए इन खनिजों के निर्यात पर रोक लगा दी थी। इसके चलते अमेरिकी सरकार पर रेयर अर्थ मिनरल्स की कमी को दूर करने का दबाव बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: ‘सीजफायर तोड़ा तो खत्म कर देंगे…’, ट्रंप की धमकी के बाद फिर बढ़ा तनाव, इजरायल को दिया खुला समर्थन
ट्रंप गुरुवार को उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बहुप्रतीक्षित शिखर बैठक होने वाली है। यह 2019 के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी। योन्हाप एजेंसी के अनुसार, ट्रंप ने यह भी कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से एक बार फिर बातचीत करने को तैयार हैं, भले ही इसके लिए उन्हें दक्षिण कोरिया में रुकना पड़े। हालांकि, उत्तर कोरिया ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।






