
भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बड़ा खुलासा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Ted Cruz Leaked Audio: भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से करीब मानी जा रही ट्रेड डील फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। कई दौर की बातचीत के बावजूद दोनों देशों के बीच किसी ठोस नतीजे पर सहमति नहीं बन सकी है। अब इस देरी को लेकर एक अहम खुलासा सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज की एक कथित लीक ऑडियो से इसकी वजह सामने आई है।
एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, टेड क्रूज ने पार्टी के कुछ डोनर्स के साथ फोन कॉल के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक हो गई। इस बातचीत में क्रूज ने व्हाइट हाउस के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को भारत-अमेरिका ट्रेड डील के पटरी से उतरने की बड़ी वजह बताया। उन्होंने खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को भी इस देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया।
लीक ऑडियो के अनुसार, टेक्सास से रिपब्लिकन सीनेटर क्रूज ने कहा कि वह भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिलाने के लिए व्हाइट हाउस के भीतर संघर्ष कर रहे हैं। जब एक डोनर ने पूछा कि प्रशासन के भीतर इस डील का विरोध कौन कर रहा है, तो क्रूज ने नवारो, जेडी वेंस और ट्रंप तीनों का नाम लिया।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्रूज और कई अन्य रिपब्लिकन सीनेटरों ने पिछले साल अप्रैल में ट्रंप को वैश्विक स्तर पर ‘लिबरेशन डे टैरिफ’ लागू करने से रोकने की कोशिश की थी। क्रूज ने ट्रंप को आगाह किया था कि ऊंचे टैरिफ से महंगाई बढ़ेगी और आम अमेरिकी उपभोक्ताओं को नुकसान होगा, जिसका असर 2026 के मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी को झेलना पड़ सकता है। हालांकि, ट्रंप ने उनकी चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बीते कई महीनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अमेरिका पिछले करीब पांच महीनों से भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ वसूल रहा है। टैरिफ लागू होने से पहले ही दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता शुरू हो चुकी थी। पिछले साल फरवरी में बातचीत को औपचारिक मंजूरी मिली और मार्च-अप्रैल में वार्ताएं शुरू हुईं, लेकिन अब तक कोई ठोस सहमति नहीं बन सकी।
यह भी पढ़ें: अचानक खाली कराया गया मियामी एयरपोर्ट…संदिग्ध वस्तु की धमकी से मचा हड़कंप, दहशत में भागते दिखे लोग- VIDEO
इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंध अच्छे हैं और जल्द ही व्यापार समझौता हो सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में दावोस में भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था।






