
मियामी एयरपोर्ट पर बम की धमकी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Threat Miami Airport: रविवार को सिक्योरिटी अलर्ट के बाद मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कई हिस्सों को खाली कराना पड़ा, जिससे हजारों यात्री फंस गए और हालात अफरा-तफरी वाले हो गए। टर्मिनल के डिपार्चर एरिया के पास एक संदिग्ध लावारिस पैकेज मिलने के बाद एहतियातन बम स्क्वाड को बुलाया गया। यह घटना ऐसे समय हुई जब विंटर स्टॉर्म फर्न की वजह से पहले ही देशभर में यात्रा बुरी तरह प्रभावित है।
मियामी-डेड शेरिफ ऑफिस के मुताबिक, लावारिस बैग मिलने के बाद शाम करीब 5:30 बजे (लोकल टाइम) एयरपोर्ट के कुछ हिस्सों को खाली कराने का आदेश दिया गया। जांच के दौरान कई TSA चेकपॉइंट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए। बम स्क्वाड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया।
खाली कराने के दौरान के वीडियो और चश्मदीदों के बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट में सवार होने की तैयारी कर रहे लोगों को बिना किसी स्पष्ट वजह के अचानक बाहर जाने को कहा गया। एक अन्य पैसेंजर ने दावा किया कि स्विट्ज़रलैंड के ज़्यूरिख से आ रही एक फ्लाइट को सीधे टरमैक पर ही खाली करा लिया गया।
🚨🇺🇸#BREAKING | NEWS ⚠️
Update bomb squad is investigating a suspicious luggage was left behind. The south terminal at Miami’s International Airport was evacuated investigation is underway. People were rushed out of the airport. Some people reportedly hurt a large bang, which… pic.twitter.com/YVF0t2kt9q — Todd Paron🇺🇸🇬🇷🎧👽 (@tparon) January 26, 2026
टर्मिनल के अंदर के वीडियो में कर्मचारी दुकानों के शटर गिराते हुए दिखे, जबकि यात्री अपने कैरी-ऑन बैग के साथ तेज़ी से बाहर निकलते नज़र आए। एयरपोर्ट के बाहर, ताड़ के पेड़ों से घिरी सड़कों पर सैकड़ों यात्री जमा हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “मियामी एयरपोर्ट पर सबको बाहर निकाला जा रहा है। वजह नहीं बताई गई, बस कहा गया कि यह सिक्योरिटी इशू है।”
एक अन्य यात्री ने दावा किया कि उसने एक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी, जिसके बाद पूरा मियामी एयरपोर्ट खाली कराया गया। हालांकि, किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी जारी है और जैसे ही सिक्योरिटी खतरा खत्म होगा, एयरपोर्ट पर परिचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल, संदिग्ध बैग या सुरक्षा खतरे को लेकर और जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर: 10 लाख घरों में बिजली गुल और 10 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द
यह घटना विंटर स्टॉर्म फर्न के चलते पहले से जारी यात्रा अव्यवस्था को और बढ़ा रही है। इस ऐतिहासिक तूफान की वजह से देशभर में कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द या लेट हुई हैं और अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।






