
ट्रंप प्रशासन 30 से ज्यादा देशों पर बड़ा यात्रा बैन लगाने की तैयारी में (सोर्स- सोशल मीडिया)
30 Nations Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदेशी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर एक बड़ा और व्यापक प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इस नए ट्रैवल बैन के तहत दो दर्जन से अधिक देशों के नागरिकों को अमेरिका में एंट्री से रोका जा सकता है। यह कदम वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के सदस्यों पर हुए जानलेवा हमले के बाद ट्रंप प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है। बातचीत अंतिम चरण में है और जल्द ही प्रतिबंधित देशों की आधिकारिक सूची जारी होने की संभावना है।
ट्रंप प्रशासन एक बड़ी ट्रैवल बैन सूची को अंतिम रूप देने में जुटा है, जिसका सीधा असर 30 से अधिक देशों पर पड़ेगा। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन कम से कम 30 देशों के नागरिकों को अपनी अपडेटेड ट्रैवल बैन की लिस्ट में शामिल करने की योजना बना रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह संख्या भविष्य में बढ़ भी सकती है। यह महत्वपूर्ण कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब अमेरिका अपनी सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा को लेकर काफी सख्त हो गया है।
प्रशासनिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि इस बड़े ट्रैवल बैन पर बातचीत अपने आखिरी दौर में है। उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) के एक प्रवक्ता ने भी न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि इस अपडेटेड और विस्तृत लिस्ट को बहुत जल्द जारी किया जाएगा। अमेरिकी गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने भी यात्रा प्रतिबंध में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी का साफ संकेत दिया है।
ट्रंप प्रशासन की यह सख्ती वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर हुए जानलेवा हमले के बाद आई है। इस हमले के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शरण देने के सभी मामलों पर अस्थाई रोक लगा दी है। गृह मंत्री नोएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मंशा साफ करते हुए कहा कि उन्होंने हर उस देश को प्रतिबंधित लिस्ट में डालने का प्रस्ताव दिया है, जो अमेरिका में “हत्यारों, जोकों और हक मांगने वाले सनकियों” को भेजता है। उन्होंने साफ कहा कि विदेशी हमलावरों को देश में जगह नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: पाक सेना में पड़ी फूट! मुनीर के CDF बनने की राह में एयर फोर्स चीफ ने डाला अड़ंगा, खुद को बताया हकदार
इस हमले के आरोप में एक अफगान नागरिक को पकड़ा गया है, जिसने कथित तौर पर दो नेशनल गार्ड पर गोली चलाई थी, जिससे एक महिला जवान की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोटें आईं। इस घटना के बाद ट्रंप प्रशासन ने 19 देशों को “चिंताजनक सूची” में रखा है। इसके साथ ही इन देशों के 7.20 लाख से अधिक ग्रीन कार्ड होल्डर्स की सुरक्षा जांच (Re-vetting) शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, विदेश विभाग ने अफगान पासपोर्ट पर यात्रा करने वालों के लिए वीजा जारी करने पर भी रोक लगा दी है। यह सभी कदम दर्शाते हैं कि अमेरिका अब अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता।






