डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने अजीबों गरीब फैसलों और बयानों के लिए जाने जाते हैं। इसके चलते उन्हें कई बार दुनियाभर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। इसी बीच खबर आई है कि उनके एक फैसले को लेकर अमेरिका में उनके खिलाफ सवाल उठने लगे हैं। जिससे गुस्साए ट्रंप ने राजधानी वाशिंगटन डीसी में आपातकाल लागू करने की धमकी तक दे दी है।
दरअसल, ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए कई कख्त कदम उठाए हैं। इसके तहत उन्होंने शनल गार्ड की तैनाती की, यहां कि उन्होंने मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। अब उनके इस फैसले का भारी विरोध हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरियल बोसर ने इसे लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन को सूचित किया है कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस अब अवैध विदेशियों को हटाने में इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) की मदद नहीं करेगा। ट्रंप इसी बात के नाराज हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक सख्त बयान जारी करते हुए कहा है कि अगर वाशिंगटन डीसी के अधिकारी मेट्रोपॉलिटन पुलिस और ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) के बीच सहयोग को समाप्त करते हैं, तो वे संघीय स्तर पर हस्तक्षेप करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी करेंगे।
उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि उनके नेतृत्व में संघीय सरकार ने डीसी में फैले अपराध और अराजकता को समाप्त कर दिया था। ट्रंप के अनुसार, “कुछ ही हफ्तों में डीसी अमेरिका और दुनिया के सबसे खतरनाक और हत्या-प्रभावित शहरों में से एक से बदलकर सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार हो गया।” ट्रंप ने दावा किया कि आज डीसी एक समृद्ध और जीवंत शहर बन चुका है रेस्तरां, दुकानें और व्यवसाय लोगों से भरे हुए हैं, और दशकों में पहली बार अपराध लगभग शून्य के स्तर पर है। उन्होंने इसे “एक शानदार अनुभव” बताया।
यह भी पढ़े: इजरायल दुबई एयर शो से बाहर, UAE ने लगाया कड़ा प्रतिबंध, दोहा हमले की मिली सजा
ट्रंप ने डीसी की मेयर म्यूरियल बोसर की आलोचना करते हुए कहा कि वे “कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स” के दबाव में आकर मेट्रोपॉलिटन पुलिस को ICE के साथ सहयोग से रोक रही हैं, जो अवैध आप्रवासियों को हटाने में मदद करता है। ट्रंप ने इसे हालिया सुधारों को खत्म करने वाला कदम बताया। उन्होंने चेतावनी दी, अगर मैंने ऐसा होने दिया, तो डीसी में फिर से अपराध बढ़ेगा। ऐसे में वो राष्ट्रीय आपातकाल लगाने के भी पीछे नहीं हटेंगे।