डोनाल्ड ट्रंप, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
Trump Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल के दिनों से लगातार भारत की आलोचना कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर फिलहाल शुरुआती स्तर के प्रतिबंध लगाए गए हैं और आगे और कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना है। ट्रंप ने दावा किया कि इस कदम से रूस को पहले ही सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि “दूसरा चरण” और “तीसरा चरण” के प्रतिबंध अभी विचाराधीन हैं।
ओवल ऑफिस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप की यह टिप्पणी सामने आई। बातचीत के बीच एक पोलिश पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ नाराजगी जताने के बावजूद कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया।
इस सवाल पर ट्रंप साफ तौर पर खीझे हुए नजर आए। पत्रकार ने यह भी कहा कि ट्रंप ने पुतिन को लेकर अपनी निराशा और हताशा जाहिर की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। इसी बात को लेकर ट्रंप काफी नाराज भी हो गए। ट्रंप ने पत्रकार से तीखे लहजे में सवाल किया “आपको कैसे लगता है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? क्या आप यह मानते हैं कि चीन के बाद सबसे बड़े खरीदार भारत पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाना कार्रवाई नहीं है? रूस को इससे अब तक सैकड़ों अरब डॉलर का घाटा उठाना पड़ा है। अगर इसे आप कार्रवाई नहीं मानते, तो बेहतर होगा कि आप कोई और नौकरी तलाश लें।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए उनका संदेश बिल्कुल साफ था। ट्रंप ने दावा किया “दो हफ्ते पहले ही मैंने चेतावनी दी थी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदेगा, तो उसे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और वही हुआ भी। इसलिए मुझसे यह मत कहिए कि कोई कदम नहीं उठाया गया।”
बीजिंग में सैन्य परेड के दौरान पुतिन, किम जोंग उन और शी जिनपिंग के साथ दिखे ट्रंप से जब रूस पर लगे द्वितीयक प्रतिबंधों को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पहले ही भारत पर प्रतिबंध लगाकर मास्को के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। ट्रंप ने भारत को चीन के बाद रूसी तेल का सबसे बड़ा खरीदार बताते हुए चेतावनी दी कि अगर भारत ऊर्जा आयात जारी रखता है तो उसे और कड़े दंड का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:- यूक्रेन पर मंडराया संकट! शांति से बात करो वरना… पुतिन ने दी जेलेंस्की को आखिरी चेतावनी
अमेरिका ने जहां चीन पर अतिरिक्त टैरिफ को नवंबर तक टाल दिया है, वहीं भारत पर भारी शुल्क लागू कर दिया गया है। ट्रंप प्रशासन ने भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ और रूसी तेल की खरीद पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। 27 अगस्त से लागू इन नए कदमों के बाद भारत पर कुल 50% आयात शुल्क लग गया है, जिससे भारतीय वस्तुओं पर दबाव और बढ़ गया है।