इमैनुएल मैक्रों (फोटो- सोशल मीडिया)
Russia-Ukraine Peace Talks: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस-यूक्रेन शांति वार्ता को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर तीखा हमला बोला है। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैक्रों ने कहा कि अगर सोमवार (1 सितंबर) तक पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच मीटिंग तय नहीं होती, तो यह माना जाएगा कि पुतिन ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ “खेल” कर दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 18 अगस्त को रूस और यूक्रेन के बीच संभावित शांति वार्ता के लिए दो हफ्तों की समयसीमा दी थी, जो सोमवार को पूरी हो रही है। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर बातचीत नहीं होती, तो अमेरिका को शायद कोई अलग रास्ता अपनाना पड़ेगा। उनका इशारा पर रूस पर भारी टैरिफ लगाने को लेकर था।
हालांकि, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पहले ही इस बैठक की संभावना को खारिज कर चुके हैं। जर्मन चांसलर मर्ज ने भी कहा है कि इस हफ्ते पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात की संभावना बेहद कम है।
ट्रंप ने 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन से मुलाकात की थी और इसके तीन दिन बाद 18 अगस्त को वॉशिंगटन में जेलेंस्की से भी चर्चा की थी। ट्रंप ने आश्वासन दिया था कि दोनों नेता युद्ध रोकने के लिए आपस में बातचीत करेंगे। लेकिन अब तक वार्ता की तारीख तय नहीं हो सकी है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी शुक्रवार को ट्रंप के बयान की याद दिलाते हुए कहा कि सोमवार को वह दो हफ्ते पूरे होने की बात दुनिया को फिर से याद दिलाएंगे। इसके अलावा जेलेंस्की ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। जेलेंस्की ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि रूस अब भी हमलों और हत्याओं को अंजाम दे रहा है।
यह भी पढ़ें: मोदी-शहबाज को एक तराजू में तोल रहे जिनपिंग? जिसे बताया गया ‘पॉवरफुल तस्वीर’ उसी ने खोल दी पोल
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी युद्धविराम की आवश्यकता को लेकर सहमत हुए हैं और जेलेंस्की को उम्मीद है कि मोदी इस भावना को चीन में होने वाले SCO समिट में भी जाहिर करेंगे। सोशल मीडिया पर जेलेंस्की ने यह भी कहा कि रूस की ओर से अब तक युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला है।