अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को दुनिया भर के व्यापार मोर्चों को संभालते हुए टैरिफ को फिलहाल रोकने का फैसला लिया है। अधिकांश देशों पर लगाए गये टैरिफ को अब 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।इस फैसले के तुरंत बाद से वॉल स्ट्रीट के सभी मुख्य इंडेक्सों में जोरदार तेजी आ गई है और निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन चीन के भारी भरकम टैरिफ को ट्रंप ने और बढ़ा दिया है। ट्रंप के इस फैसले से दोनो देशों के बीच व्यापार युद्ध के बढ़ने की पूरी आशंका है।
वैश्विक टैरिफ में 90 दिनों की राहत देने के फैसले के तुरंत बाद से ही अमेरिकी शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इस निर्णय से निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। बता दें ट्रंप ने भारत समेत 75 देशों को इस राहत सूची में रखा है, जिससे इन पर अभी नई टैरिफ दरें लागू नहीं होंगी। लेकिन चीन को इससे अछूता रखा गया है, चीन पर टैरिफ को 125% तक और बढ़ा दिया हैं, इससे अमेरिका-चीन व्यापार तनाव फिर तेज हो गया है।
शेयर बाजार में तेजी के बॉन्ड बाजार में हलचल
शेयर बाजार में तेजी के बावजूद बॉन्ड बाजार में अस्थिरता लगातार बनी रही। अमेरिका के 10-वर्षीय ट्रेजरी नोट की नीलामी उम्मीद से कम ब्याज दर पर हुई, जिससे निवेशकों की सुरक्षित विकल्पों में दिलचस्पी बढ़ी। इसके साथ ही रियल एस्टेट और यूटिलिटी सेक्टरों में भी अच्छी रिकवरी दर्ज की गई।
वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी
ट्रंप के फैसले का असर बाजार पर तुरंत दिखा। S&P 500 इंडेक्स में 9.52% की छलांग लगाकर यह 5,456.90 पर बंद हुआ, जबकि Nasdaq Composite 12.16% की उछाल के साथ 17,124.97 पर पहुंच गया। Dow Jones ने भी 7.87% की तेजी दिखाई और 40,608.45 पर बंद हुआ। वॉलमार्ट जैसे बड़े शेयरों में 8% तक की बढ़त देखी गई।
विदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत समेत 75 देशों को राहत
भारत, कनाडा और मैक्सिको जैसे 75 देशों को नई टैरिफ दरों से फिलहाल छूट दी गई है। इन पर फिलहाल सिर्फ 10% शुल्क लगेगा और 90 दिनों के लिए राहत जारी रहेगी। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव ने स्पष्ट किया कि जो देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ नहीं लगाएंगे, उन्हें व्यापारिक लाभ मिलेगा। वहीं चीन पर ट्रंप ने टैरिफ 125% तक बढ़ा दिया, जिससे तनाव और गहरा गया है।