
चीन ने अमेरिका को दी चेतानवी (सोर्स- सोशल मीडिया)
China on US aircraft Crash: दक्षिण चीन सागर में अमेरिका की नौसेना को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी नौसेना के परमाणु-संचालित एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज (CVN-68) से एक ही दिन में दो एयरक्राफ्ट एक MH-60R सी-हॉक हेलीकॉप्टर और एक F/A-18 सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों हादसे रविवार (26 अक्टूबर 2025) को मात्र आधे घंटे के अंतराल में हुए, जिससे पूरी पैसिफिक फ्लीट में हड़कंप मच गया।
अमेरिकी पैसिफिक फ्लीट के अनुसार, दोपहर 2:45 बजे (स्थानीय समय) पर मैरीटाइम स्ट्राइक स्क्वाड्रन HSM-73 “बैटल कैट्स” के अंतर्गत तैनात MH-60R हेलीकॉप्टर नियमित ऑपरेशन के दौरान समुद्र में गिर गया। घटना के तुरंत बाद खोज और बचाव दल सक्रिय हो गए और हेलीकॉप्टर पर मौजूद तीनों पायलटों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बचा लिया गया। फ्लीट ने बताया कि यह एक रूटीन मिशन था, लेकिन हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पहली दुर्घटना के सिर्फ 30 मिनट बाद, यानी 3:15 बजे, यूएसएस निमित्ज से उड़ान भरने वाला F/A-18 सुपर हॉर्नेट फाइटर जेट भी साउथ चाइना सी में गिर गया। यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VFA-22 “फाइटिंग रेडकॉक्स” से संबंधित था। राहत की बात यह रही कि जेट के दोनों पायलटों को भी समय रहते बचा लिया गया। अमेरिकी नौसेना ने दोनों हादसों को “रूटीन ऑपरेशन” के दौरान हुई तकनीकी घटनाएं बताया है।
यूएसएस निमित्ज अमेरिकी नौसेना का सबसे महत्वपूर्ण एयरक्राफ्ट कैरियर है, जो इंडो-पैसिफिक कमांड के अंतर्गत तैनात है। यह पोत दर्जनों लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को एक साथ संचालित कर सकता है। हालांकि, एक ही दिन में दो एयरक्राफ्ट का कैरियर से दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्लभ घटना है, जिसने पूरी दुनिया में अमेरिकी नौसेना की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: बिना शोर मुनीर ने किया तख्तापलट…शहबाज के सिर पर तैनात किया एजेंट, सांस लेने की भी रखते हैं खबर
इन घटनाओं पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजिंग ने कहा कि अमेरिकी युद्धपोत और फाइटर जेट्स साउथ चाइना सी में ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को खतरा पैदा होता है। चीन ने दोहराया कि यह क्षेत्र उसकी संप्रभुता के अधीन है और अमेरिका को अपने “उकसावे भरे” कदमों से बाज आना चाहिए।






