ढाका में सड़कों पर उतरे छात्र (फोटो- सोशल मीडिया)
Student Protest in Bangladesh: बांग्लादेश के बरिशाल शहर में मंगलवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की मांग को लेकर छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन किया। उन्होंने शहर के नथुल्लाबाद बस टर्मिनल और सदर रोड के पास ढाका-बरिशाल हाईवे को जाम कर दिया। इस कारण इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया और लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
प्रदर्शनकारियों की तीन मुख्य मांगें हैं सरकारी अस्पतालों में सिंडिकेट को खत्म करना, कुप्रबंधन को रोकना और मरीजों को बेहतर इलाज देना। वे पिछले 17 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं और अब प्रदर्शन और तेज कर दिया है।
मंगलवार सुबह 11 बजे कुछ छात्रों ने बरिशाल के शेर-ए-बांग्ला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनकी मांग है कि अस्पताल प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को खत्म किया जाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मोहिउद्दीन रोनी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी तीनों मांगें पूरी नहीं करती, हम प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को उन्होंने सरकार के एक स्वास्थ्य सलाहकार को 24 घंटे का समय दिया था कि वे खुद बरिशाल आकर हालात की जांच करें और ठोस आश्वासन दें। लेकिन तय समय के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला।
पुलिस ने जाम से निपटने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल किया। कूआकाटा से नबग्राम रोड और काशीपुर चौमाथा की तरफ ट्रैफिक मोड़ा गया, जिससे लोगों को करीब 10 किलोमीटर लंबा सफर करना पड़ा। बरिशाल एयरपोर्ट थाने के प्रभारी जाकिर हुसैन सिकदर ने बताया कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं और कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक अस्पतालों में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था नहीं हटती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: साउथ कोरिया से लश्कर आतंकी गिरफ्तार, पहचान बदलकर रहा था नौकरी, 2008 मुंबई हमले में था शामिल
बांग्लादेश की आंतरिम सरकार इन दिनों ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की तैयारियों में जुटी है। बांग्लादेश के गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा है कि देश की अंतरिम सरकार आगामी आम चुनावों को ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण’ तरीके से कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बांग्लादेश में संसदीय चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने वाले हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)