भूकंप, फोटो ( सो. एआई )
Earthquake in America: अमेरिका में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार को ड्रेक पैसेज इलाके में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.4 मापी गई। झटकों के बाद सुनामी का खतरा भी जताया जा रहा है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार यह भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 07:46:22 पर आया। इसका केंद्र 60.26 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 61.85 डिग्री पश्चिम देशांतर पर, समुद्र तल से करीब 36 किलोमीटर गहराई में स्थित था। यह इलाका ड्रेक पैसेज में आता है।
ड्रेक पैसेज, जो दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित है, वहां आए भूकंप को लेकर शुरूआती रिपोर्ट में यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इसकी तीव्रता 8.0 दर्ज की थी। हालांकि बाद में आंकड़ों को अपडेट करते हुए इसे 7.4 कर दिया गया। यह इलाका भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील है, क्योंकि यहां दक्षिण अमेरिकी और अंटार्कटिक टेक्टोनिक प्लेटें आपस में मिलती हैं।
EQ of M: 7.4, On: 22/08/2025 07:46:22 IST, Lat: 60.26 S, Long: 61.85 W, Depth: 36 Km, Location: Drake Passage.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/o5tQQ1wIa6— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 22, 2025
भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन ने आफ्टरशॉक्स की संभावना जताई है। इसी कारण पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। ड्रेक पैसेज, जो तेज हवाओं और खतरनाक समुद्री मार्ग के लिए प्रसिद्ध है, इन भूकंपीय हलचलों के चलते वैज्ञानिकों के गहन अध्ययन का केंद्र बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:- ये ‘गुंडागर्दी’ है… टैरिफ को लेकर बीजिंग ने US पर बोला हमला, कहा- भारत-चीन एशिया के दो इंजन
रिक्टर स्केल 1 से 9 तक होता है, जिसका इस्तेमाल भूकंप की तीव्रता मापने के लिए किया जाता है। भूकंप के केंद्र यानी एपिसेंटर से निकलने वाली ऊर्जा को इसी पैमाने पर दर्ज किया जाता है। यदि स्केल पर 1 दर्ज हो तो इसका मतलब है बहुत हल्की ऊर्जा निकली है, जबकि 9 का मतलब है बेहद शक्तिशाली और विनाशकारी झटका। ये लहरें दूरी बढ़ने पर धीरे-धीरे कमजोर हो जाती हैं। उदाहरण के लिए, अगर रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7 मापी जाए तो उसके आसपास लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में भूकंप के तेज झटके महसूस होते हैं।