शिगेरू इशिबा फोटो: बीबीसी
टोक्यो: जापान की संसद ने मंगलवार यानी आज एक अक्टूबर को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख शिगेरु इशिबा को औपचारिक रूप से देश का नया प्रधानमंत्री चुना है। इशिबा को शुक्रवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया था। ताकि वह फुमियो किशिदा की जगह ले सकें।
फुमियो किशिदा के मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद इशिबा के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने का नाम निश्चित कर दिया गया था। हालांकि, इशिबा मंगलवार को बाद में अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें:-इसराइली सेना को मिली खुली छूट, लेबनान में घुसकर हिज्बुल्ला के ठिकानों के खिलाफ शुरू की जमीनी सैन्य कार्रवाई
फुमियो किशिदा ने क्याें दिया इस्तीफा
दरअसल, जापान की सत्ताधारी पार्टी एलडीपी पिछले दिनों फुमियो किशिदा की वजह से विवादों में घिरी हुई थी। साथ ही पार्टी का यूनिफिकेशन चर्च के साथ संबंधों को लेकर हुए खुलासे हुए। यही नहीं बीते साल दिसंबर में राजनीतिक फंडिंग को लेकर हुए विवाद से भी पार्टी नकारात्मक कारणों से चर्चा में रही। इसके अलावा किशिदा की कैबिनेट की अप्रूवल रेटिंग भी लगातार गिरती जा रही थी। यह पिछले आठ महीने से सिर्फ 20 प्रतिशत के आसपास ही रह गई थी।
ये भी पढ़ें:-नेपाल में फंसे नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
ये वजह आई सामने
देश के साथ-साथ पार्टी का नेतृत्व भी किशिदा ही कर रहे थे। इसलिए उनपर सवाल कुछ ज्यादा ही उठ रहे थे। साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे थे। जिस पर पार्टी नेताओं का कहना था कि मौजूदा सरकार के नेतृत्व में अगला आम चुनाव जीतना बेहद मुश्किल है। ऐसे में किशिदा ने कहा था अगले महीने यानी इस महीने वे पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री पद से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया था। बता दें कि जापान में अगले साल अक्तूबर में चुनाव होने हैं। फुमियो किशिदा ने अक्तूबर 2021 को जापान के प्रधानमंत्री का पद संभाला था।