
हवा में उड़ता सी-17 विमान, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हाल ही में, अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर भारत भेजा था। अब, सूत्रों के अनुसार, एक और विशेष उड़ान के माध्यम से गैर-कानूनी रूप से अमेरिका पहुंचे भारतीयों को वापस भेजा जाएगा। यह उड़ान, पिछली उड़ान की तरह, 15 फरवरी रविवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी, जहां आवश्यक जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी व्यक्तियों को उनके संबंधित राज्यों में भेज दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका द्वारा लगभग 170 से 180 अवैध प्रवासियों को एक विशेष उड़ान के जरिए भारत भेजा जा रहा है। हालांकि, इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि अमेरिका ने अभी हाल ही में 104 अवैध भारतीय नागरिकों को निर्वासित कर भारत भेजा। इन लोगों को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 के जरिए भारत लाया गया। लौटने वालों के इस पहले समूह में पंजाब के 30, हरियाणा और गुजरात के 35-35, महाराष्ट्र के 3, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के 2-2 नागरिक शामिल थे।
पंजाब में विमान की अमृतसर में लैंडिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने इस पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि विमान में पंजाब के यात्रियों की तुलना में अन्य राज्यों के यात्री अधिक थे, इसके बावजूद किसी साजिश के तहत विमान को अमृतसर में उतारा गया।
इसके पहले जिस तरह से अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को हथकड़ियां और बेड़ियां पहनाकर निर्वासित किए जाने की घटना पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। देशभर में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए, और संसद में भी इसकी गूंज सुनाई दी। विपक्षी दलों ने इस मामले पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया।
विदेश की अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने संसद के बाहर अपने हाथों में जंजीर बांधकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। विपक्ष के दबाव के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में सरकार का पक्ष रखते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपने नियमों के अनुसार यह कार्रवाई की है और पहले भी इस तरह के निर्वासन होते रहे हैं।
करीब 180 लोगों की भारत वापसी ऐसे समय में हो रही है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। आज रात वे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। यह बैठक ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनके साथ पहली मुलाकात होगी।






