यूक्रेन को लेकर अमेरिका-चीन भिड़े
Russia Ukraine News: यूक्रेन युद्ध पिछले तीन सालों से जारी है, लेकिन अब यह लड़ाई सिर्फ जमीनी मोर्चे तक सीमित नहीं रही। कूटनीति के मंचों पर भी इसके शोले भड़कने लगे हैं। शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कुछ वैसा ही हुआ जिसकी आशंका पहले से जताई जा रही थी। अमेरिका ने खुलकर चीन पर आरोप लगाया कि वह रूस की मदद कर रहा है। चीन ने भी बिना कोई नरमी दिखाए तीखा जवाब दिया। इस तीखी बहस ने यह स्पष्ट कर दिया कि यूक्रेन संघर्ष अब सिर्फ रूस और यूक्रेन के बीच नहीं रहा, बल्कि यह वैश्विक शक्तियों के बीच एक बड़ा टकराव बन चुका है।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की कार्यवाहक राजदूत डोरोथी शिया ने कहा कि चीन चाहे जितना भी इनकार करे, लेकिन युद्धग्रस्त यूक्रेन में चीन में बने ड्रोन, सैन्य वाहन और हथियारों के कलपुर्जे रोजाना मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर चीन सच में शांति चाहता है, तो उसे यह दोहरी भूमिका निभाना बंद करनी होगी।” अमेरिका का आरोप है कि चीन ‘ड्यूल यूज़ टेक्नोलॉजी’ यानी ऐसे उपकरण जो आम नागरिकों और सेना दोनों के काम आते हैं, के जरिए रूस की सैन्य ताकत को गुपचुप तरीके से मजबूत कर रहा है।
चीन ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें “बिना किसी ठोस सबूत के” और “राजनीतिक मकसद से प्रेरित” बताया है। संयुक्त राष्ट्र में चीन के उपराजदूत गेंग शुआंग ने सफाई देते हुए कहा, “हमने कभी भी जानलेवा हथियारों की आपूर्ति नहीं की है। ड्रोन और दोहरे इस्तेमाल वाले उपकरणों पर हमारी निगरानी विश्व में सबसे कड़ी है। अमेरिका को शांति प्रक्रिया में बाधा नहीं बनना चाहिए।”
यह भी पढे़ें:- TRF को आतंकी घोषित कर पाक को क्लीन चिट, अमेरिका की दोहरी नीति पर मचा बवाल
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शुक्रवार को बताया कि डोनेट्स्क क्षेत्र के रणनीतिक शहर पोक्रोव्स्क के पास भीषण संघर्ष जारी है। उनका कहना है कि रूस लगभग हर दिन किसी न किसी गांव पर कब्जे का दावा कर रहा है। यूक्रेन के शीर्ष सैन्य अधिकारी ओलेक्ज़ेंडर सर्स्की के अनुसार, पोक्रोव्स्क समेत कुल छह इलाकों में हालात बेहद गंभीर हैं। रूस का कहना है कि उसने पोक्रोव्स्क के नजदीक ज़वीरोवे, नोवोइकोनोमीचने और नोवोतोरेट्सके गांवों को “मुक्त” कर लिया है, हालांकि यूक्रेनी पक्ष ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है।