रूस में विमान हादसा (Image- Social Media)
Russia Plane Crash: रूस में एक भीषण विमान हादसा हुआ है। रूस का एक यात्री विमान अमूर इलाके में क्रैश हो गया है। यात्री विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूटने के बाद अचानक गायब हो गया था। इसका संपर्क जब कंट्रोल रूम से टूटा, उस समय यह विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में था।
एंगारा एयरलाइंस के An-24 विमान में 43 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी की मौत हो गई है। विमान क्रैश उस वक्त हुआ, जब वो अपने डेस्टिनेशन से महज थोड़ी ही दूरी पर था।
स्थानीय आपातकालीन विभाग के अनुसार, सिबेरिया आधारित एंगारा एयरलाइन का ये विमान अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के पास पहुंचते समय रडार स्क्रीन से गायब हो गया था। क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में 43 यात्री, जिनमें 5 बच्चे शामिल थे और 6 क्रू मेंबर भी मौजूद थे। प्लेन के संपर्क टूटने के बाद बचाव और सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया गया। अब इसका मलबा बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि रूस के सरकारी न्यूज चैनल आर.टी. द्वारा साझा की गई 17 सेकंड की क्लिप में दिखाया गया है कि साइबेरिया स्थित एयरलाइन अंगारा द्वारा संचालित विमान, उतरते समय धुएं और धूल के बड़े बादलों से घिरा हुआ है। रिपोर्टों के अनुसार विमान के धड़ में आग लगी हुई थी। मलबा अमूर क्षेत्र में पाया गया। वहीं एक अन्य वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि विमान घने जंगलों वाले इलाके में गिरा था।
5 kids among scores MISSING as passenger plane disappears off radar
Massive hunt for liner underway pic.twitter.com/i5zj3IwDwX
— RT (@RT_com) July 24, 2025
⚡️Crash Site from Above: Rescue Helicopter Spots Burning Wreckage of An-24 Aircraft in Dense Forest
Preliminary reports suggest there are no survivors. 43 people were on board the aircraft. According to a source to RT, no distress signal was sent. https://t.co/gjfnWEMOcg pic.twitter.com/8rKnrrt1na
— RT_India (@RT_India_news) July 24, 2025
विमान, जिसके टेल नंबर से पता चलता है कि यह 1976 में बना था, साइबेरिया स्थित एयरलाइन द्वारा संचालित था। बता दें कि यह विमान सोवियत काल का और करीब 50 साल पुराना था । इसका जलता हुआ धड़ एक हेलीकॉप्टर द्वारा ज़मीन पर देखा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- एशिया में युद्ध की आग! कंबोडिया-थाईलैंड टकराव में 9 की मौत, हमले से दहला बैंकॉक
बता दें कि आपातकालीन मंत्रालय ने विमान में सवार लोगों की संख्या कुछ कम, लगभग 40 बताई है। इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने आपातकालीन सेवा अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान का मलबा टिंडा से लगभग 15 किमी (10 मील) दूर एक पहाड़ी पर मिला है।