इमरान की रिहाई को लेकर पीटीआई का आंदोलन (फोटो- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को दो साल पूरे हो चुके हैं। इसके विरोध में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने मंगलवार को देशव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया। पार्टी ने अपने नेता की रिहाई की मांग करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन की योजना बनाई है।
PTI कार्यकर्ताओं का दावा है कि लाहौर में रातभर चले छापेमारी अभियान में पार्टी के कम से कम 300 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक संदेश साझा करते हुए बताया कि इमरान खान ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे देश में सच्चे लोकतंत्र की बहाली तक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते रहें।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इनकार किया है। उनके खिलाफ आतंकवाद और गोपनीय दस्तावेजों के खुलासे सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। यह आंदोलन ‘तहरीक तहफुज आईन-ए-पाकिस्तान’ (TTAP) के नेतृत्व में हो रहा है, जिसकी कमान पीटीआई महासचिव और वरिष्ठ नेता सलमान अकरम राजा संभाल रहे हैं।
Punjab Police arrest PTI activists in crackdown on Free Imran Khan protests across the province. #PakistanPolitics #PTIProtest
— Swing Trader 📊 (@MAdnanSattar) August 5, 2025
बैरिस्टर गौहर अली खान ने बताया कि वे खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में एक रैली की अगुवाई करेंगे। उन्होंने कहा, “हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक इमरान खान रिहा नहीं हो जाते। ये रैलियां पार्टी संस्थापक के निर्देश पर आयोजित की जा रही हैं।”
इमरान खान की बहन अलीमा खान की अगुवाई में पीटीआई के सभी सांसद और सीनेटर अदियाला जेल के बाहर एकत्र होंगे। इसी जेल में इमरान खान बंद हैं। सरकार ने संभावित प्रदर्शन को देखते हुए अदियाला जेल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही इस्लामाबाद और रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: रूस की तरफ से युद्ध लड़ रहें पाकिस्तानी, जेलेंस्की के खुलासे से हड़कंप, इन देशों का नाम भी शामिल
बता दें कि इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उन्हें पद से हटा दिया गया। 2023 में उनकी गिरफ्तारी के बाद देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद पीटीआई पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई थी। जनवरी 2024 में उन्हें एक भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया।