बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ ह्यूस्टन में एकत्र हुए सैकड़ों लोग
ह्यूस्टन: ढाका में शुरू हुए विद्रोह के बाद अब बांग्लादेश में इस्लामी चरमपंथियों हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बना रहे हैं। उनके खिलाफ जघन्य अपराध किया जा रहा है। बांग्लादेशी चरमपंथियों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए 300 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी और बांग्लादेशी मूल के हिंदू रविवार सुबह ह्यूस्टन के शुगर लैंड सिटी हॉल में इकट्ठा हुए।
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से अपील की कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार को रोकने और कमजोर समुदायों की रक्षा करने के लिए तत्काल एवं निर्णायक कदम उठाएं।
बाइडन से की अपील
हिंदू समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में हालिया वृद्धि क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा बन गई है। प्रदर्शन के आयोजकों ने बांग्लादेश में सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों की तत्काल सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और बाइडन प्रशासन से आग्रह किया कि वह मानवता के खिलाफ हो रहे इन जघन्य अपराधों के दौरान मूकदर्शक न बना रहे।
#SaveBangladeshiHindus protests continue in #USA
Hindus of Houston, Texas are out rallying against targeted attacks on #Hindus in #Bangladesh #Respect
The Fight Isn’t Over!#SaveHindusInBangladesh #BangladeshCrisis #HindusUnderAttack #IndiaStrikes https://t.co/O7lsdamGaI pic.twitter.com/Ba1pfPHjvW
— India Strikes YT (@IndiaStrikes_) August 12, 2024
बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाओ प्रदर्शन का आयोजन
आयोजकों ने बांग्लादेशी हिंदुओं को सतर्क रहने, ताजा स्थिति पर नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति में मिलकर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। बांग्लादेश में हिंदुओं को बचाओ प्रदर्शन का आयोजन ग्लोबल वॉयस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज ने किया। यह ह्यूस्टन के प्रमुख हिंदू समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रमुख संगठन है, जिसमें मैत्री, विहिप यानी विश्व हिंदू परिषदऑफ अमेरिका, हिंदूएक्शन, हिंदूपैक्ट, ह्यूस्टन दुर्गाबाड़ी सोसाइटी, इस्कॉन, ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा और कई अन्य समूह शामिल हैं।
कार्रवाई करने की मांग
विहिप ऑफ अमेरिका और हिंदू एक्शन का प्रतिनिधित्व करने वाले वक्ताओं में से एक अचलेश अमर ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदू समुदाय पर उनकी बहुलवादी आस्था के लिए किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम बांग्लादेश में अपने भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। हम बांग्लादेश सरकार से अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने और हर धर्म के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हैं। (एजेंसी)