पीएम मोदी की स्पीच पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री बोले
इस्लामाबाद: भारत की आक्रामक सैन्य कार्रवाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सख्त बयानों के बाद पाकिस्तान की राजनीति में हलचल मच गई है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने खुलकर कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उनका भाषण निराशाजनक था। इस बयान ने भारत-पाक तनाव को एक बार फिर वैश्विक राजनीतिक स्तर पर उबाल ला दिया है। जहां भारत आतंक और पीओके पर अपने रुख पर अडिग नजर आ रहा है, वहीं पाकिस्तान की ओर से अब इसे मोदी की छवि से जोड़कर देखा जा रहा है।
अंदर से डगमगाया पाकिस्तान, बयानबाजियां कर रहा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जो कुछ बोल रहे हैं, वह सिर्फ एक नेता की व्यक्तिगत प्रतिष्ठा बचाने का प्रयास है। उनके अनुसार, अब मोदी के शब्दों में कोई प्रभाव या गंभीरता नहीं बची है। दरअसल यह बयान पाक ने पीएम मोदी के द्वारा दिए गए स्पष्ट संदेश देने के बाद दिया गया है। जिसके वैश्विक राजनीति में अलग अलग मायनों और नजरिए से देखा जा रहा है।
संघर्ष की शुरुआत का दावा, पीएम मोदी पर आरोप
पाकिस्तान के एक सांसद ने दावा किया है कि भारत ने खुद स्वीकार किया है कि संघर्ष की शुरुआत उसी ने की थी। उनका कहना था कि मोदी का हालिया भाषण सिर्फ अंदरूनी राजनीति के लिए था और उसमें कोई विश्वसनीयता नहीं थी। हालांकि भारत की ओर से ऐसे किसी कथन की पुष्टि नहीं हुई है और सरकार अपने ऑपरेशन और बयानों को देश की सुरक्षा नीति का हिस्सा बता रही है।
PM MODI ने पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया को भी चेतावनी दी, भारत की नीति अब स्पष्ट हैं
पाकिस्तानी PM का भावनात्मक रुख
इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत की कार्रवाई में प्रभावित लोगों को राहत देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मारे गए बच्चों के परिवारों की देखभाल करेगी और मस्जिदों व घरों के पुनर्निर्माण का जिम्मा भी उठाएगी। साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाने की बात कही है। बता दें कि अब भारत और पाकिस्तान देश दोनों इस मामले में शांति समझौता कर चुके है।