PM मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
ब्रासीलिया: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सशक्त बनाने और वैश्विक मंचों पर दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने में उनके अहम योगदान के लिए दिया गया है। गौरतलब है कि मई 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है जो किसी विदेशी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान किया है।
जानकारी के मुताबिक, यह सम्मान विशेष रूप से विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को प्रदान किया जाता है। ब्राजील इसे अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने में किए गए असाधारण नेतृत्व और योगदान की मान्यता के रूप में देता है। ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसे अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी. आइजनहावर, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला जैसे महान वैश्विक नेताओं को प्रदान किया जा चुका है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें मिला यह सम्मान केवल उनका व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों की उपलब्धि और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति द्वारा देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाना हर भारतीय के लिए सम्मानजनक क्षण है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति लूला को भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी का प्रमुख सूत्रधार बताया और कहा कि यह सम्मान वह दोनों देशों की मित्रता और भारत के प्रति राष्ट्रपति की गहरी प्रतिबद्धता को समर्पित करते हैं।
#WATCH | Brasilia, Brazil: President Lula confers Brazil's highest civilian honour, the ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’, on PM Narendra Modi.
Source: ANI/DD pic.twitter.com/yZT8O0w4UN
— ANI (@ANI) July 8, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी बताया कि भारत और ब्राजील ने आने वाले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही, उन्होंने ब्रासीलिया यात्रा के दौरान मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति का दिल से आभार प्रकट किया।
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया स्थित अलवोराडा पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी को वहां औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। स्वागत समारोह के दौरान भारत और ब्राजील के राष्ट्रगान भी बजाए गए। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की सुंदर प्रस्तुति का आनंद लिया, जिसमें पारंपरिक वाद्ययंत्र हारमोनियम और तबला का प्रयोग किया गया। साथ ही, उन्होंने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा।