इमरान खान
इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री और राजनीतिक दल पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का पाकिस्तान में जीना मुहाल हो गया है। वह जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पाकिस्तान से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, पाकिस्तानी सेना खुली अदालत में इमरान खान के खिलाफ मुकदमा चला सकती है। ये इशारा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दिया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ सैन्य अदालत में मुकदमा चल सकता है। उन्होंने इस बात की ओर इशारा एक निजी चैनल के कार्यक्रम में किया है।
ये भी पढ़ें:-भारत-सिंगापुर संबंध और प्रगाढ़ होने की ओर अग्रसर, छह साल बाद पीएम मोदी करेंगे दौरा
रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को पिछले वर्ष नौ मई की हिंसा को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे ने कहा कि अगर पीटीआई प्रमुख इमरान खान के खिलाफ सैन्य अदालत में ट्रायल हुआ तो यह ओपन होगा। इससे देश को पीटीआई के भयावह मंसूबों का पता चलेगा और इसके नेताओं का असली रूप सामने आएगा।
इमरान खान पर हैं कई आरोप
रक्षा मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौ मई की हिंसा के बाद भी इमरान खान और पूर्व ISI प्रमुख फैज हमीद के बीच संबंध बरकरार हैं। क्योंकि दोनों का मंशा यानी लक्ष्य समान है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अदियाला जेल में बंद हैं। उन पर कई आरोप हैं।
ये भी पढ़ें:-Philippines Floods: फिलीपीन में तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से नौ लोगों की मौत
फैज हमीद की भी हो चुकी है गिरफ्तारी
पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई यानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व प्रमुख फैज हमीद को कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान की सेना ने गिरफ्तार किया है। पूर्व प्रमुख फैज हमीद को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फैज के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। बता दें कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी आईएसआई प्रमुख को गिरफ्तार करने का पहला मामला है।