
पाकिस्तान में गूंजा जय श्री राम का नारा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Russian Man Chants Jai Shree Ram In Pakistan: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान की सड़क पर एक विदेशी युवक जोर से जय श्री राम का नारा लगाता है, और हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद लोग मुस्कुराते हुए उसके साथ वही नारा दोहराते हैं। यह नजारा देखकर लोग एक साथ हैरान भी हैं और खुश भी।
वीडियो में दिखने वाला युवक रूस का कंटेंट क्रिएटर मैक्सिम शेरबाकोव है। वह किसी पाकिस्तानी यूनिफॉर्म जैसी पोशाक पहने सड़क पर चलता हुआ नजर आता है, जबकि उसके पीछे कुछ लोग पाकिस्तान का झंडा लिए चलते हैं। जैसे ही मैक्सिम जय श्री राम बोलता है, आसपास मौजूद लोग हंसते हुए उसकी बात को दोहराते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शुरुआत में कई लोगों को लगा था कि इस नारे पर कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। लोगों ने इसे मजाकिया और सकारात्मक रूप में लिया। यही वजह है कि यह पल एक सांस्कृतिक जिज्ञासा और आपसी सद्भाव का प्रतीक बन गया।
वीडियो वायरल होते ही भारतीय और पाकिस्तानी दोनों तरफ से ढेरों कमेंट्स आने लगे। किसी ने मजाक में लिखा, ये जरूर पिछले जन्म में भारतीय रहा होगा, तो किसी ने कहा, यहां लोग दूसरे धर्मों की इज्जत करना जानते हैं और किसी को असुरक्षित महसूस नहीं कराते। एक यूजर ने यह भी लिखा कि पाकिस्तान में हर धर्म को अपने रीति-रिवाजों और त्योहारों को मनाने की आजादी है। कुछ लोगों ने हर-हर महादेव लिखकर जवाब भी दिया।
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से हिंदू संस्कृति से जुड़ा कोई वीडियो चर्चा में आया हो। हाल ही में पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू युवक प्रीतम देवड़िया ने नवरात्रि का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें लोग पारंपरिक कपड़े पहनकर गरबा और डांडिया करते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की नई ट्रैवल चेतावनी! भारत के इन इलाकों में जाने से किया साफ मना, जानें क्या है वजह
दरअसल, यह वीडियो सिर्फ “जय श्री राम” के नारे की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए वायरल हुआ क्योंकि इसने दिखाया कि धर्म से ऊपर इंसानियत और आपसी सम्मान भी होता है। भले ही ऐसे पल अक्सर सुर्खियों में न आएं, लेकिन यह वीडियो इस बात की गवाही देता है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में आज भी धार्मिक सौहार्द और सह-अस्तित्व की मिसालें देखने को मिलती हैं। हालांकि, नवभारत लाइव इस वीडियो से सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






