पाकिस्तानी पुलिस, फोटो ( सो.सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान का समय हर तरह से खराब चल रहा है। वहां हालात कब बिगड़ जाएं, कहना मुश्किल है। इस वक्त पाक में आतंकी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। चाहे वो पाक सेना पर हमला हो या फिर पुलिस पर हो। ताजा मामला उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान का है, जहां मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी है।
पुलिस के अनुसार, यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में लोंगखेल रोड स्थित गुल बाज दखन इलाके में हुआ। हमले में मारे गए दोनों पुलिसकर्मी चौक ताजाजई में स्थित ट्रैफिक पुलिस पोस्ट पर तैनात थे और घटना के समय ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें निशाना बनाया।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हाल की घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और इसकी निंदा की है। उन्होंने इस मामले की विस्तृत जानकारी देने के लिए संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्होंने हमले में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री गंडापुर ने पुलिस को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए कड़ी और प्रभावी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
भीषण गर्मी में पुर्तगाल के बीच पर मचा हड़कंप, देखें चौंकाने वाला VIDEO
पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा हमले की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले भी मई महीने में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया था। इस हमले में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे, जबकि नागरिक सहित छह अन्य लोग घायल हो गए थे। हमलावरों ने मीर अली कस्बे को अपना निशाना बनाया था।
मीर अली की घटना से पहले डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में भी अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के वाहन काफिले पर हमला किया था। इस हमले में दो जवानों की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)