पाकिस्तान में भूकंप
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बीते कई दिनों में पाकिस्तान से लगातार भूकंप की खबरें सामने आई हैं। इसी बीच शुक्रवार को एक बार फिर तेज भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, झटका शुक्रवार (30 मई) को दोपहर करीब 1:37 मिनट में महसूस किया गया। भूकंप के तेज झटकों से हड़कंप मच गया। हालांकि, इससे अभी तक किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।
EQ of M: 4.2, On: 30/05/2025 13:37:52 IST, Lat: 32.57 N, Long: 69.82 E, Depth: 180 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/NpHzIB1UPN— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 30, 2025
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप काकेंद्र पश्चिमी पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के पास था। जानकारी के मुताबिक भूकंप जमीन की सतह से 180 किलोमीटर अंदर आया था।
इस हफ्ते ये चौथी बाक बार है जब पाकिस्तान की धरती भूकंप के झटकों से हिली हो। इससे पहले कल गुरुवार को ही 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं मंगलवार को शाम 7:30 बजे पाकिस्तान के फैसलाबाद डिवीजन में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले महीने भी पाकिस्तान में कई भूकंप आए हैं, जो एक के बाद एक आए हैं। मई महीने में देश में आया यह चौथा भूकंप है। हालांकि इन घटनाओं के दौरान किसी तरह के नुकसान या चोट की सूचना नहीं है।
दरअसल, पाकिस्तान का यह इलाका भूकंप के लिहाज से दुनिया के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक माना जाता है। इसके अलावा, पाकिस्तान उन देशों में से एक है जो हिमालयन प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराव वाले क्षेत्र में आता है। यहां कई गंभीर फॉल्ट लाइंस (जैसे बलूचिस्तान फॉल्ट ज़ोन, कराकोरम फॉल्ट) मौजूद हैं। इन इलाकों में धरती की टेक्टोनिक हलचल अधिक होती है, जिससे यहां अक्सर भूकंप आते हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में साल 2005 में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं, साल 2013 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें सैकड़ों मौतें हुई थीं।
पाकिस्तान के आपदा प्रबंधन प्रणाली (NDMA) के लिए भूकंप एक बड़ी चुनौती है। एनडीएमएको हर साल नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। भूकंप जैसी आपदाएं तब और खतरनाक हो जाती हैं जब इन्फ्रास्ट्रक्चर कमजोर, सुविधाएं सीमित और जानकारी की कमी हो।