आतंक के मुद्दे पर US की बदली भाषा, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
US Pakistan Relation: पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की हालिया अमेरिका यात्रा के बाद, अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकवाद के कारण मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और आतंकी संगठनों पर नियंत्रण पाने के उसके प्रयासों की प्रशंसा की।
मंगलवार को इस्लामाबाद में हुई पाकिस्तान-अमेरिका काउंटर-टेररिज्म डायलॉग के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अमेरिका ने क्षेत्र और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा को खतरा देने वाले आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने में पाकिस्तान की लगातार सफलता की सराहना की।
पाकिस्तान की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अमेरिका ने पाकिस्तान में हुई आतंकी घटनाओं में मारे गए नागरिकों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों के प्रति संवेदना जताई है। इसमें जाफर एक्सप्रेस पर हुआ आतंकी हमला और खुजदार में स्कूल बस पर बम धमाके जैसी घटनाएं भी शामिल हैं।
अमेरिका ने BLA और उसकी शाखा माजीद ब्रिगेड को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। यह संगठन कई वर्षों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ हिंसक गतिविधियों में शामिल है और एक अलग, समृद्ध देश की मांग कर रहा है। दरअसल, 2019 में हुए कई आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिका ने बीएलए को एक विशेष आतंकवादी समूह (SDGT) के रूप में नामित किया था। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि 2019 के बाद से बीएलए और माजीद ब्रिगेड ने पाकिस्तान में कई हमलों की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि यह घोषणा पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की अमेरिका यात्रा के बाद आई है। आसिम मुनीर दो महीने के भीतर दूसरी बार अमेरिका गए , जहां उन्होंने अमेरिकी शीर्ष राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की। इससे पहले जून 2025 में उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक निजी भोज में मुलाकात हुई थी।
यह भी पढे़ें:- टैरिफ जंग के बीच अमेरिका जाएंगे PM मोदी, UNGA समिट में होगी ट्रंप से हाई-वोल्टेज मुलाकात
हाल ही में मुनीर ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर जनरल माइकल कुरिला की विदाई समारोह में हिस्सा लिया और नए कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर को बधाई दी। कुरिला ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक उत्कृष्ट सहयोगी के रूप में सराहा था।