
पाकिस्तान ने US नेशनल गार्ड पर हमले की निंदा की (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan Condemns US National Guard Attack: अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास हुए हमले के बहाने पाकिस्तानी सरकार ने पूरी दुनिया के सामने आपने दुखड़ा रोना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंंत्रालय ने वॉशिंगटन डी.सी. में एक अफगान नागरिक द्वारा अमेरिकी नेशनल गार्ड्समैन पर हमले की निंदा करते हुए अफगान तालिबान सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वो खुद इस प्रकार के आतंकी हमलों से परेशान है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि पाकिस्तान भी अफगानिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद का शिकार रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि तालिबान अफगान जमीन पर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। वहीं, पाक सरकार अफगान सीमा पर असिम मुनीर की निगरानी में लगातार अभियान चला रहा है।
#BREAKING: Pakistan Govt attacks Afghan Taliban Govt on the US Washington DC attack on US National Guards by an Afghan National. Pakistan MoFA Spokesperson says Pakistan similarly has been victim of terror from Afghan soil. Says, Afghan Taliban regime giving patronage to terror… pic.twitter.com/ZBM1UveHlm — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 28, 2025
पाकिस्तान ने कहा गया कि यह टारगेटेड हमला बेशक आतंकवाद का एक काम था और अमेरिकी जमीन पर एक घिनौना हमला था, साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान ने पिछले दो दशकों में अनगिनत ऐसी आतंकवादी घटनाओं को झेला है, जिनका अफगानिस्तान से साफ कनेक्शन है। इसमें कहा गया, यह घटना ट्रांसनेशनल आतंकवाद से पैदा हुई चुनौतियों को दिखाती है और इस खतरे का सामना करने के लिए दुनिया भर में सहयोग बढ़ाने की जरूरत को दिखाती है।
शफकत अली खान ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका की यह घटना दुनिया भर में आतंकवाद के फिर से उभरने का संकेत है और इंटरनेशनल कम्युनिटी से इस पर ध्यान देने और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर कोशिशों को फिर से मजबूत करने को कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की साझा चुनौती से निपटने के लिए अमेरिका और बड़े इंटरनेशनल कम्युनिटी के साथ काम करने के लिए कमिटेड है। इसके अलावा उन्होंने कजाकिस्तान हुए ड्रोन हमले के लिए भी तालिबान को ही जिम्मेदार ठहराया और मारे गए तीन चीनी नागरिकों की मौत पर दुख जताया।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में खून-खराबा! चुनावी प्रचार के बीच BNP-जमात की भिड़ंत, चलीं गोलियां; 50 लोग घायल
अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल, जिन्होंने अफगानिस्तान में सीआईए के साथ काम किया और वहां आकर बस गए। 2021 में अमेरिका में, वाशिंगटन, डीसी में तैनात दो वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड सदस्यों- अमेरिकी सेना विशेषज्ञ सारा बेकस्ट्रॉम, 20, और अमेरिकी वायु सेना स्टाफ सार्जेंट को गोली मारने का आरोप है।






