
CM फडणवीस
Mumbai News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति के लिए गेमचेंजर बनी मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार जारी है। विपक्ष का कहना है कि सरकार स्थानीय निकाय चुनावों के बाद इस योजना को बंद कर देगी। इसी बीच, स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण की वोटिंग से पहले सीएम फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्यारी बहनें अब सिर्फ लाडली बहनें नहीं रहेंगी, बल्कि करोड़पति बहनें बनेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री फडणवीस ने घोषणा की कि अब तक 50 लाख लखपति दीदी बनाई जा चुकी हैं और सरकार 50 लाख और लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखती है।
सीएम फडणवीस का यह बयान उस समय आया है जब महाविकास आघाड़ी के नेताओं का दावा है कि यह योजना चुनावों के बाद खत्म की जाएगी। लेकिन सीएम ने चुनावी माहौल में लाडली बहनों के लिए एक बड़ा भरोसा दोहराया है। महाराष्ट्र में यह योजना उन परिवारों की महिलाओं के लिए लागू की गई है जिनकी आय 2.5 लाख रुपये से कम है। योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जाते हैं। सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह करने का वादा भी किया है।
योजना शुरू करते समय कुछ शर्तें तय की गई थीं, लेकिन बाद में पता चला कि कई गैर-पात्र महिलाएँ भी लाभ ले रही थीं। इसके बाद सरकार ने इस स्कीम के लिए KYC प्रोसेस शुरू की, ताकि सिर्फ असली लाभार्थियों तक ही पैसा पहुँचे। पात्र महिलाओं के लिए 31 दिसंबर 2025 तक KYC कराना अनिवार्य है, अन्यथा उनका भुगतान रुक सकता है। पहले KYC की अंतिम तिथि 18 नवंबर थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढे़ं- महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तय समय पर होंगे इलेक्शन
वाशिम में एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष कह रहा था कि लाडकी बहिण योजना बंद कर दी जाएगी, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि जब तक देवा भाऊ मुख्यमंत्री हैं, यह योजना जारी रहेगी। उन्होंने दोहराया कि लाडली बहनें आगे चलकर करोड़पति बहनें बनेंगी। फडणवीस ने कहा कि सरकार अब तक 50 लाख लखपति दीदी तैयार कर चुकी है और अगले चरण में 50 लाख और लखपति दीदी बनाने की योजना है।






