असीम मुनीर (फोटो- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल जनरल असीम मुनीर शनिवार को बकरीद मनाने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पहुंचे। यहां उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों को बकरीद की बधाई देते हुए एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला।
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बयान में कहा कि मुनीर ईद-उल-अजहा मनाने और जवानों से मिलने गए थे। इस दौरान उन्होंने सैनिकों के मनोबल और सतर्कता की तारीफ की।
आईएसपीआर के मुताबिक, असीम मुनीर ने सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान भारत के साथ पिछले महीने हुए संघर्ष पर बात की। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मुनीर ने कहा कि सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत हासिल की है।
जनरल मुनीर ने इस मौके पर एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, कश्मीरियों के न्यायपूर्ण संघर्ष का समर्थन करता रहेगा और यह विवाद संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों तथा स्थानीय जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप सुलझाया जाना चाहिए। उनका यह बयान पाकिस्तान की विदेश नीति की उस स्थायी रणनीति के अनुरूप है, जिसमें विभिन्न मंचों, चाहे वे धार्मिक हों या राजनीतिक, पर कश्मीर का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया जाता है।
पाकिस्तान ने ऐसा पहली बार नहीं किया है कि किसी त्योहार के मौके पर कश्मीर का राजनीतिकरण किया हो। पाकिस्तान जब भी राजनीतिक, आर्थिक या वैश्विक दबाव की परेशानी से जूझता है, तब-तब वहां के नेता और सेना के अधिकारी भारत पर निशाना साधकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहे हैं।
फ्रांस दौरे पर जयशंकर…राफेल को लेकर मैक्रों से करेंगे बात, चीन-पाकिस्तान के झूठ पर देंगे जवाब
भारत कई बार स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उसके अभिन्न और अविभाज्य हिस्से हैं। नई दिल्ली का कहना है कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अब भारत के रुख को पहले की तुलना में अधिक समर्थन मिल रहा है, जबकि पाकिस्तान के दावों को व्यापक रूप से नजरअंदाज किया जा रहा है।