! पाकिस्तान में चला ‘टॉप-सीक्रेट’ ऑपरेशन, सांकेतिक फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Terrorism In Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवाद की बढ़ती चुनौतियों ने शरीफ सरकार को कड़े कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े स्तर पर अभियान छेड़कर आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है।
सोमवार को पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली जिले सोरान दर्रा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन चलाया, जिसमें कम से कम 6 आतंकी मार गिराए गए। इस दौरान एक सुरक्षा कर्मी की भी मौत हुई, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान उस क्षेत्र में चलाया गया जो लंबे समय से आतंकियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाता था। लगातार खुफिया इनपुट मिलने के बाद सेना ने इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया। कार्रवाई के दौरान आतंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है और कई के घायल होने की भी पुष्टि हुई है।
दूसरी ओर पंजाब प्रांत में आतंकवाद निरोधक विभाग (CTD) ने बड़ी सफलता हासिल की है। लाहौर, फैसलाबाद और बहावलपुर में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियानों में 12 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार, नकदी और डिजिटल सामग्री बरामद की गई है। बरामदगी में 7 IED बम, 2 डेटोनेटर, विस्फोटक सामग्री, मोबाइल फोन और कई संदिग्ध दस्तावेज शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया जल रहा है…भयंकर जंगल की आग ने 40 घर निगले, फायर फाइटर की दर्दनाक मौत
CTD ने यह भी खुलासा किया कि गिरफ्तार आतंकियों का प्लान धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हिंसा और सांप्रदायिक तनाव फैलाने का था। आतंकियों ने इन स्थलों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर हमले की तैयारी पूरी कर ली थी। समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया।
उधर, इस्लामाबाद स्थित सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) की हालिया रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान में आतंकवाद की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। वर्ष 2025 में आतंकी घटनाओं में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित रहा है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा नवंबर 2022 में संघर्ष विराम समाप्त किए जाने के बाद से हमलों में भारी बढ़ोतरी हुई है।