नरेंद्र मोदी, शहबाज शरीफ (फोटो- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की जुलाई महीने की अध्यक्षता भारत को मिलने वाली है। इस खबर से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान दुनियाभर में भारत के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है ताकि दुनिया का ध्यान उसकी हरकतों पर न जाए और वह खुद को विक्टिम बताकर फायदा उठा सके।
भारत अगले महीने यूएनएससी की अध्यक्षता करेगा। इसके चलते पाकिस्तान को डर है कि भारत इसका फायदा उठाते हुए विश्व पटल पर उसे को बेनकाब करने की कोशिश करेगा। यही कारण है कि वह लगातार भारत के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारत पहले ही पाकिस्तान के इदारों से अवगत है और जरूरी कदम उठा रहा है।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान भारत के खिलाफ झूठे नैरेटिव फैला रहा है। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता के मंच का दुरुपयोग कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर सकता है।
भारत पूरी तरह सतर्क है और ऐसे संभावित प्रयासों को नाकाम करने के लिए एक ठोस रणनीति पहले ही तैयार कर चुका है। फिलहाल भारत का ध्यान अपनी मजबूत आर्थिक स्थिति, बढ़ते विदेशी निवेश और वैश्विक स्तर पर एक विश्वसनीय साझेदार के रूप में अपनी छवि को उजागर करने पर है। इसके साथ ही भारत आतंकवाद के मुद्दे को भी दृढ़ता से उठाएगा और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस वैश्विक खतरे के खिलाफ एकजुटता की अपील करेगा।
भारत न्यूयॉर्क में एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन करेगा, जिसमें पहलगाम हमले में हुई क्रूरता और मानवता को हुई क्षति को दर्शाया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे, जो उस समय क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका में मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा 22 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा पर एक खुली बहस आयोजित की जाएगी। इस चर्चा के दौरान वैश्विक शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उपायों के साथ-साथ विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।