नेतन्याहू ने कतर के पीएम से मांगी माफी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Netanyahu Apologise Qatar: मध्य पूर्व एशिया इस समय तनाव और उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे हैं। गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं, जबकि हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में इजरायल द्वारा किया गया हमला पूरी दुनिया के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ। अब सामने आई जानकारी के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री से इस हमले के लिए माफी मांगी है।
सोमवार को नेतन्याहू अमेरिका पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इस दौरान नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के पीएम अल थानी को फोन किया और दोहा में हुए हमले के लिए माफी मांगी। इस फोन कॉल के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल थे।
बीते 9 सितंबर को इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमला किया था। इस हमले में एक कतरी सुरक्षा गार्ड समेत हमास के कई निचले स्तर के सदस्य मारे गए। कतर ने इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया और कड़ी निंदा की। रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने दोहा हमले और कतर की संप्रभुता का उल्लंघन करने के लिए अल थानी से माफी मांगी और संभावना जताई जा रही है कि इजरायल मारे गए कतरी गार्ड के परिवार को मुआवजा भी देगा।
बता दें कि जब हमला हुआ था उस वक्त हमास के वरिष्ठ नेता गाजा पट्टी में अमेरिकी प्रस्तावित सीजफायर पर चर्चा कर रहे थे। कतर के अधिकारियों ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और नियमों का गंभीर उल्लंघन है। हमास ने बताया कि उन्होंने तुरंत विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को निर्देश दिया ताकि कतर को हमले की जानकारी दी जा सके, लेकिन तब तक इसे रोकना बहुत देर हो चुका था।
यह भी पढ़ें:- तुर्की-बांग्लादेश कनेक्शन से हड़कंप, ISI का भारत विरोधी प्लान आया सामने, अलर्ट पर भारतीय एजेंसियां
गाजा में संघर्ष को समाप्त करने और सभी इजरायली बंधकों की रिहाई को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका एक समझौते को अंतिम रूप दे रहा है। इसी विषय पर चर्चा के लिए डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 21-बिंदुओं वाले इस प्रस्ताव में तुरंत सीजफायर, अगले 48 घंटे के भीतर बंधकों की रिहाई और गाजा से इजरायली सेना की क्रमिक वापसी शामिल है। साथ ही यह भी बताया गया है कि इजरायली हमलों के बाद कतर हमास के साथ मध्यस्थता करने में हिचकिचा रहा था।