अमेरिका में भारी बर्फबारी, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका में हर जगह इस समय प्रकृति का दबदबा बना हुआ है। हाल ही में अमेरिका में भीषण आग की खबरें थीं, लेकिन अब साउथ अमेरिका ठंड से जूझ रहा है। यहां कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी ने हालात मुश्किल बना दिए हैं। ठंड की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं, और सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है।
साउथ अमेरिका के कई राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके वजह से अब तक 2100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं। टेक्सास, लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा, जॉर्जिया, मिलवौकी, दक्षिण कैरोलिना और फ्लोरिडा राज्यों में हालात गंभीर हैं। इन इलाकों में 10 इंच से ज्यादा बर्फ जम चुकी है, और पूरा इलाका फ्रीज हो गया है। बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित है और यातायात ठप हो गया है।
कई राज्यों में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंचने के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात ठप हो गया है और कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। टेक्सास, जॉर्जिया और मिलवौकी में कड़ाके की ठंड की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। ठंड के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूस्टन के एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं और तल्हासी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है। ह्यूस्टन के जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट और विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट के बुधवार को फिर से खुलने की उम्मीद है।
लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में 1963 के बाद सबसे बड़ी बर्फबारी हो रही है। भारी बर्फबारी के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यहां बर्फीले तूफान जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोग परेशान हैं।
लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अगले सात दिनों में भयंकर ठंड बढ़ने वाली है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने और कम यात्रा करने की सलाह दी। गवर्नर ने कहा कि सड़कें भले साफ दिखें, लेकिन यह सुरक्षित नहीं है। वहीं, सवाना, जॉर्जिया के मेयर ने बताया कि उनका इलाका तूफानों के लिए तैयार है, लेकिन बर्फबारी से मुश्किलें बढ़ सकती हैं।