
Mexico Bus Accident
मेक्सिको सिटी: दक्षिणी मेक्सिको (southern Mexico) में शुक्रवार तड़के एक बस हादसे में वेनेजुएला और है ती के कम से कम 16 प्रवासियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मेक्सिको के नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट ने शुरू में 18 लोगों की मौत होने की बात कही थी, लेकिन बाद में मृतक संख्या घटा दी गई।
Bus crash in Mexico’s Oaxaca kills 18 Read @ANI Story | https://t.co/aYDlgw5W2j#Mexico #Oaxaca #accident pic.twitter.com/37S5YPLFck — ANI Digital (@ani_digital) October 6, 2023
दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल
दक्षिणी राज्य ओक्साका में अभियोजकों ने बताया कि कुछ शव क्षत-विक्षत हो गए थे, जिसकी वजह से गिनती में गलती हुई और मरने वाले लोगों की वास्तविक संख्या 16 है। सूत्रों के मुताबिक, मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं और उनकी स्थिति के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।
18 migrants Killed In Mexico Bus Crash In southern Mexico, a bus carrying migrants overturned on Friday, resulting in a tragic incident. The accident claimed the lives of at least 18 passengers, including three minors. The deceased migrants were from Venezuela and Haiti. The… pic.twitter.com/DFfLJHPwSE — Intel Region (@IntelRegion) October 6, 2023
55 प्रवासी सवार थे
हादसे से जुड़ी तस्वीरों में ओक्साका में राजमार्ग पर एक मोड़ के किनारे पलटी हुई बस को देखा जा सकता है। टेपेलमेमे शहर में हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट ने बताया कि वाहन में कुल 55 प्रवासी सवार थे, जिनमें से ज्यादातर वेनेजुएला के रहने वाले थे। अमेरिकी सीमा की तरफ जाने वाले प्रवासियों की संख्या में वृद्धि के बीच मेक्सिको में हादसे में प्रवासियों मौतों की यह ताजा घटना है।
दरअसल, प्रवासन अधिकारी अक्सर नियमित बसों पर छापा मारते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में प्रवासी और तस्कर अनियमित बस, ट्रेन या फिर मालवाहक ट्रक में सवार होकर दूसरे देशों की सीमा में घुसने के जोखिम भरे तरीके अपनाते हैं। (एजेंसी/इनपुट)






