
मैक्सिको में मैच के दौरान फायरिंग।
Mexico Gang War News : मैक्सिको से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिस फुटबॉल मैदान पर लोग खेल का आनंद लेने और सुकून के पल बिताने जुटे थे, वहां अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट ने मातम फैला दिया। मध्य मैक्सिको के सलामांका शहर में रविवार, 25 जनवरी को हुए इस खूनी खेल ने एक बार फिर मैक्सिको के गैंगवार की खौफनाक तस्वीर दुनिया के सामने रख दी है।
सलामांका के एक फुटबॉल मैदान पर मैच खत्म ही हुआ था कि अचानक कुछ हथियारबंद हमलावर वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 12 लोग घायल हैं। मरने वालों में 10 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था। घायलों में एक महिला और एक मासूम बच्चा भी शामिल है, जिससे पूरा इलाका सदमे में है।
सलामांका के मेयर सीजर प्रीतो ने साफ कहा है कि यह हमला शहर में चल रहे गैंगवार का नतीजा है। दरअसल गुआनायुआटो राज्य लंबे समय से दो खूंखार गैंग्स-सांता रोजा डी लीमा और जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल की लड़ाई का केंद्र बना है। ये अपराधी वर्चस्व बनाने के लिए किसी हद तक गिर जाते हैं। मेयर ने राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से गुहार लगाई है कि सेना और सरकार मिलकर इस हिंसा को रोकें।
इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि हमला खेल के मैदान पर हुआ। मैक्सिको में फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि वहां की संस्कृति का हिस्सा है। खेल के मैदान युवाओं को अपराध और नशे की दुनिया से दूर रखने का जरिया होते हैं। लेकिन इस तरह की हिंसा के बाद अब माता-पिता अपने बच्चों को बाहर भेजने से भी डरेंगे। यह हमला वहां के स्पोर्ट्स कल्चर को खत्म करने जैसा है।
हैरानी की बात है कि सरकार का दावा है कि 2025 में हत्याओं की दर 2016 के बाद सबसे कम रही। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रति 1 लाख लोगों पर 17.5 हत्याएं हुईं, लेकिन सलामांका जैसी घटनाएं इन आंकड़ों पर सवाल उठाती हैं। जानकार मानते हैं कि असल स्थिति कागजी आंकड़ों से कहीं ज्यादा डरावनी हो सकती है।
SCENE Mexican National Guard and Police on site after armed attack at a football pitch in #Mexico‘s #Guanajuato killed at least 11 people and wounded 12 more pic.twitter.com/lyK3sKBcui — ShanghaiEye🚀official (@ShanghaiEye) January 26, 2026
यह भी पढ़ें: पंजाब में लाइव मैच के दौरान हुआ ‘खून-खराबा’, मैदान पर हुई गोलियों की बौछार, आयोजक घायल और आरोपी फरार
घायल 12 लोगों में से 4 की हालत बहुत नाजुक है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल से सैकड़ों खोखे मिले हैं। हमलावर पड़ोसी राज्यों में न भाग सकें, उसके लिए सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है। सरकार ने इसे कायराना हरकत बताया है, लेकिन लोग सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी को लेकर बेहद गुस्से में हैं।
गुआनायुआटो मैक्सिको का वह राज्य है, जहां पिछले साल सबसे ज्यादा हत्याएं दर्ज हुई थीं। यहां ड्रग कार्टेल का नेटवर्क इतना गहरा है कि प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।






