सीरियल ब्लास्ट से दहली लेबनान की राजधानी (सोर्स-सोशल मीडिया)
बेरूत: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों से सड़कों पर अफरातफरी मच गई। संचार के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पेजर में सिलसिलेवार धमाके हुए। इस धमाके में हिजबुल्लाह के लड़ाकों, आम लोगों, और डॉक्टर समेत 2 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए। हिजबुल्लाह के 2 लड़ाकों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जेब में रखे कई पेजर में विस्फोट होने से शहर में भगदड़ मच गई।
पेजर में शुरुआती धमाकों के बाद करीब एक घंटे तक पूरे शहर में धमाके होते रहे। ये धमाके मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे हुए। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पेजर डिवाइस में धमाके कैसे हुए। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- चीन को धूल चटाने आ गया सबसे खतरनाक तूफान ‘बेबिन्का’, शंघाई से 4 लाख से ज्यादा लोगों को किया गया विस्थापति
ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार इस सिलसिलेवार विस्फोट में लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हो गए। तीन सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में फटे पेजर हिजबुल्लाह द्वारा हाल के महीनों में लाए गए बिल्कुल ही नए मॉडल के थे।
सीरियल धमाकों के बाद हिजबुल्लाह के गढ़ बेरूत के दक्षिणी इलाकों में एंबुलेंस दौड़ती नजर आईं। धमाकों के बाद दहशत का माहौल है। एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि लेबनान के दक्षिणी भाग में कई पेजर फटे हैं। सीरियल धमाकों में घायल लोग दर्द से चीखते नजर आए। सड़कों और बाजारों में अफरातफरी का माहौल है। घायलों को उनके परिजन मोटरसाइकिल और कारों से अस्पताल ले जाते नजर आए।
देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित नबातियेह पब्लिक हॉस्पिटल के प्रमुख हसन वाज़नी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उनके अस्पताल में करीब 40 घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों के चेहरे, आंखों और हाथ-पैरों से खून बह रहा है।
यह भी पढ़ें:- Earthquake in Canada: कनाडा में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई