किम यो जोंग (फोटो- सोशल मीडिया)
Iron Mace Tabletop Exercise: उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को एक साथ धमकी दी है। जोंग ने तीनों देशों प्रस्तावित संयुक्त सैन्य अभ्यास की कड़ी निंदा की है। यह अभ्यास सोमवार से शुक्रवार तक दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक स्थित कैंप हम्फ्रीज में अमेरिकी सेना कोरिया मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
किम यो जोंग ने रविवार को जारी बयान में चेतावनी दी कि यदि इस अभ्यास से उत्तर कोरिया को कोई भी खतरा महसूस हुआ, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जोंग ने कहा कि उन्हें अभ्यास करना है तो करे, लेकिन एक गलती और दोनों देशों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की ओर से किसी भी लापरवाही भरे बल प्रयोग का प्रतिकूल असर पड़ेगा।
यह बयान ऐसे समय आया है जब सियोल और उसके सहयोगी देश जेजू द्वीप के पास नौसैनिक, वायु और मिसाइल रक्षा अभियानों को मिलाकर संयुक्त अभ्यास शुरू करने जा रहे हैं। किम यो जोंग के अलावा उत्तर कोरिया के उच्च अधिकारी पाक जोंग चोन ने भी दक्षिण कोरिया चेतावनी दी है कि अगर ‘शत्रुतापूर्ण ताकतें’ अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन जारी रखती हैं, तो प्योंगयांग और भी कड़े जवाबी कदम उठाएगा।
बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में यह पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास होगा, जबकि दोनों देश उत्तर कोरिया के साथ संवाद बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके समानांतर, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में “फ्रीडम एज” अभ्यास भी करेंगे।
दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक, अगले सप्ताह अमेरिका और दक्षिण कोरिया “आयरन मेस” टेबलटॉप अभ्यास भी आयोजित करेंगे, जिसका मकसद उत्तर कोरियाई खतरों से निपटने के लिए पारंपरिक और परमाणु क्षमताओं का समन्वय करना है। वर्तमान में दक्षिण कोरिया में लगभग 28,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं मुनीर, गाजा के समर्थन को लेकर पाकिस्तान आर्मी पर खड़े हुए सवाल
दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास से दोनों कोरियाई देशों में तनाव बढ़ने की आशंका है। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती को अपने लिए खतरा मानते हैं। इसके चलते वो आए दिन अमेरिका और दक्षिण कोरिया को परमाणु हमले की धमकी देते रहते हैं।