फिर दहला खैबर पख्तूनख्वा, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा एक बार फिर हिंसा की चपेट में है, जहां आतंकियों ने सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला किया है।
खैबर पख्तूनख्वा, जो लंबे समय से आतंकवाद की घटनाओं का केंद्र रहा है, यहां लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता रहा है। ताजा हमला बन्नू जिले में हुआ, जहां उत्तरी वजीरिस्तान के असिस्टेंट कमिश्नर शाह वलीउल्लाह की सरकारी गाड़ी को आतंकियों ने घेरकर निशाना बनाया।
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने घात लगाकर शाह वलीउल्लाह की गाड़ी पर हमला किया। शुरुआती जांच में पता चला कि वलीउल्लाह ही आतंकियों का मुख्य लक्ष्य थे। हमला बन्नू के कैंट थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही संवेदनशील मानी जाती है। विस्फोट इतना जोरदार था कि शाह वलीउल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई और आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा।
पुलिस प्रवक्ता काशिफ नवाज ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर के अलावा दो पुलिस कॉन्स्टेबल और एक स्थानीय व्यक्ति की भी मौत हुई है। इसके अलावा दो अन्य पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मुहम्मद सोहेल अफरीदी ने इस हमले को “अस्वीकार्य” करार देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और तेज की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों पर लगातार हो रहे हमले इस बात का संकेत हैं कि आतंकवादी फिर सक्रिय हो रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।
खैबर पख्तूनख्वा को पाकिस्तान का सबसे अस्थिर और हिंसाग्रस्त प्रांत माना जाता है। बीते कुछ महीनों से यहां आतंकी संगठन पुलिस और सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पहले ही लक्की मारवात जिले में एक पुलिस वाहन पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत और तीन अन्य घायल हुए थे। इन बढ़ते हमलों ने पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें:- रूस-भारत दोस्ती का नया अध्याय, क्या मोदी-पुतिन डील में शामिल होगा घातक Su-57 फाइटर जेट?
विशेषज्ञों का कहना है कि अफगानिस्तान की स्थिति और सीमा पार से बढ़ती गतिविधियों के चलते खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी घटनाएं अचानक तेजी से बढ़ी हैं। सुरक्षा बल अब पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन हमले रुक नहीं रहे।