
फिलीपींस में कालमेगी तूफान ने भारी तबाही, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
Typhoon Kalmaegi in Philippines: फिलीपींस में आए कालमेगी तूफान ने मध्य प्रांतों में भारी तबाही मचाई है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 66 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 26 लोग अभी भी लापता हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मध्य प्रांत सेबू में हुआ है जहां अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने कई गांवों को तबाह कर दिया।
नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार, सेबू में अकेले 49 लोगों की जान गई है। इनमें से अधिकांश बाढ़ में डूब गए, जबकि कुछ लोग पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मलबे में दब गए। तेज हवाओं और बारिश ने पूरे क्षेत्र में जनजीवन ठप कर दिया है।
बाढ़ के कारण कई आवासीय इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को अपनी छतों पर शरण लेनी पड़ी। फिलीपीन रेड क्रॉस को लगातार मदद के अनुरोध मिल रहे हैं, लेकिन जलस्तर अधिक होने के कारण कई जगहों पर बचाव अभियान में देरी हुई।
इस बीच, राहत कार्य में जुटे सेना के जवान भी तूफान की चपेट में आ गए। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मानवीय सहायता पहुंचाने जा रही वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दक्षिणी अगूसन डेल सूर प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह सैनिकों की मौत हो गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआट्रो ने बताया कि प्रशासन ने तूफान से पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी, लेकिन बाढ़ की रफ्तार इतनी तेज थी कि हालात बेकाबू हो गए। उन्होंने कहा कि हमने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही घंटों में नदियां उफान पर आ गईं और कई इलाकों का संपर्क टूट गया।
फिलीपींस में आए कालमेगी तूफान से मध्य प्रांतों में भारी तबाही
सरकार ने सेबू और आसपास के प्रांतों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है, ताकि राहत और पुनर्वास के लिए आपात कोष का तत्काल उपयोग किया जा सके। सेबू में करीब 24 लाख की आबादी प्रभावित बताई जा रही है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह क्षेत्र अभी भी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर नहीं पाया था जिसमें कम से कम 79 लोगों की मौत हुई थी। अब कालमेगी तूफान ने उस संकट को और गहरा कर दिया है।
गवर्नर बारिकुआट्रो ने कहा कि भूकंप प्रभावित हजारों लोगों को तूफान से पहले अस्थायी आश्रय स्थलों में भेज दिया गया था जिससे उत्तरी सेबू में नुकसान कुछ हद तक कम रहा। हालांकि अन्य हिस्सों में यह तूफान काल बनकर टूटा।
यह भी पढ़ें:- ढाका में छिपा अमेरिकी प्लान? हसीना ने CIA पर लगाया बड़ा आरोप, विदेशी संगठनों की ‘एंट्री’ से हलचल तेज
फिलीपींस, जो प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है, अक्सर तूफानों और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आता रहता है। कालमेगी ने एक बार फिर देश की आपदा प्रबंधन प्रणाली की चुनौतियों को उजागर कर दिया है। राहत कार्य फिलहाल पूरी ताकत से जारी है, और प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने की अपील की है।






