राजस्थानी रंग में रंगे जेडी वेंस, फोेटो ( सो. सोशल मीडिया)
जयपुर: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत यात्रा पर हैं और उनके एक मज़ेदार बयान ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। जयपुर में आयोजित एक बिजनेस समिट के दौरान उन्होंने हँसते हुए कहा, “भारत में मेरी पत्नी मुझसे ज़्यादा मशहूर हैं!’ इस पर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। वेंस भारत की ऊर्जा, संस्कृति और समृद्ध विरासत से बेहद प्रभावित नजर आए और उन्होंने देश को ‘जीवंतता से भरपूर’ बताया। इसके साथ ही उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर भी सकारात्मक संकेत दिए संभव है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही एक व्यापारिक समझौता हो सकता है।
जयपुर यात्रा की शुरुआत वेंस और उनके परिवार के लिए एक शाही अनुभव की तरह रही। मंगलवार की सुबह वे अपनी पत्नी उषा वेंस, बेटों विवेक और इवान, तथा छोटी बेटी मीराबेल के साथ आमेर किले पर पहुँचे। वेंस की अपनी बेटी मीराबेल को गोद में लिए तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब साझा की जा रही हैं।
फोर्ट के प्रवेश द्वार पर चंदा और पुष्पा नाम की हाथियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पारंपरिक कच्छी घोड़ी नृत्य, घूमर और कालबेलिया जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया गया। वेंस परिवार ने शीश महल, दीवान-ए-आम, गणेश पोल और मान सिंह महल का अवलोकन किया और राजस्थानी धरोहर की सराहना की।
वेंस परिवार इन दिनों रामबाग पैलेस में ठहरा हुआ है। मंगलवार सुबह लगभग 7:30 बजे, वेंस सादगीपूर्ण अंदाज़ में नंगे पांव बगीचे में टहलते नजर आए। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ नाश्ता किया और फिर आमेर किले की ओर प्रस्थान किया।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
समिट के दौरान वेंस ने भारत की जीवंतता की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में कुछ खास है। उन्होंने कहा, “दूसरे देशों में एकरूपता नजर आती है, जबकि भारत की हर जगह एक अलग ही ऊर्जा महसूस होती है। यहां के नए निर्माण, प्रगति और विचारों की नींव एक नई दिशा का संकेत देती है। हर भारतीय के चेहरे पर अपनी संस्कृति और देश पर गर्व साफ झलकता है।”
वेंस ने संकेत दिया कि अमेरिका और भारत के बीच एक अहम व्यापारिक समझौता जल्द ही हो सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही और टर्म्स ऑफ रेफरेंस को लेकर अच्छी प्रगति हुई है। वेंस ने यह भी स्वीकार किया कि मोदी एक “बेहद सख्त वार्ताकार” हैं, जो भारतीय उद्योग के हितों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़े रहते हैं।
वेंस ने भावुक होते हुए कहा कि यह भारत यात्रा उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत खास है, क्योंकि उनकी पत्नी के माता-पिता भारत में जन्मे थे। उन्होंने भारतीय परंपराओं, वास्तुकला और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा, “भारत का अतीत के प्रति आदर और भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता ही इसे विशेष बनाते हैं।”