
जेडी वेंस (फोटो-सोशल मीडिया)
न्यूयॉर्क: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को नसीहत दी है। वहीं भारत से उम्मीद जताई कि आतंकवाद के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगा, जिससे बड़ा संघर्ष न हो। 22 अप्रैल को जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तो उस समय जेडी वेंस परिवार के साथ भारत दौरे पर थे।
वेंस ने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत पहलगाम आतंकवादी हमला मामले में इस तरह से कार्रवाई करेगा कि ‘‘बड़ा क्षेत्रीय संघर्ष” पैदा न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी अपनी सरजमीं से कभी-कभी आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पकड़ने में भारत के साथ ‘‘सहयोग” करेगा।
पाकिस्तान से सहयोग और भारत से संयम की उम्मीद
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जब ये हमला किया था तब वेंस और उनका परिवार भारत की चार दिवसीय यात्रा पर था। यह हमला 2019 में पुलवामा हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है। वेंस ने गुरूवार को ‘फॉक्स न्यूज’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमें आशा है कि भारत इस आतंकवादी हमला मामले में इस तरह से कार्रवाई करेगा कि बड़ा क्षेत्रीय संघर्ष उत्पन्न नहीं हो।” वेंस से ‘फॉक्स न्यूज’ की ‘स्पेशल रिपोर्ट’ में पूछा गया था, ‘‘क्या आप भारत और पाकिस्तान को लेकर चिंतित हैं?” इस पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं चिंतित हूं, क्योंकि दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं।”
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत और पाकिस्तान के संपर्क में हूंः जेडी वेंस
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हम स्पष्ट रूप से भारत और पाकिस्तान में अपने मित्रों के साथ निकट संपर्क में हैं। हमें आशा है कि भारत इस आतंकवादी हमले को लेकर इस तरह से कार्रवाई करेगा कि बड़ा क्षेत्रीय संघर्ष नहीं हो। वेंस ने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान अपनी जिम्मेदारी के अनुसार भारत के साथ सहयोग करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा जाए और उनसे निपटा जाए। हम आशा करते हैं कि यह इसी तरह आगे बढ़ेगा, हम देखेंगे कि क्या होता है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच वेंस की ये टिप्पणी अहम मानी जा रही है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।






