बेंजामिन नेतन्याहू (सोर्स-सोशल मीडिया)
बेरूत: इसराइली सेना हिज्बुल्ला को खतम करने का मन बना लिया है। इसराइल ने दक्षिणी लेबनान के 30 से ज्यादा गांवों के लोगों को तत्काल घरों को खाली करने के लिए कहा है। इसराली सेना के एक प्रवक्ता ने लोगों को तुरंत घरों को खाली करने और अवाली नदी के उत्तर की ओर जाने को कहा है।
इसराइली सेना के प्रवक्ता अविचाई अंद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उसमें लिखा है जो कोई हिज्बुल्ला प्रतिष्ठानों और युद्ध सामग्री के पास है, वह अपनी जान खतरे में डाल रहा है। उन्होंने आगे ये भी लिखा, दक्षिण की ओर किसी भी गतिविधि से आपकी जान को खतरा हो सकता है। ऐसे में लोग इन इलाकों को खाली कर दें।
ये भी पढ़ें:-विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे श्रीलंका, शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात
इससे पहले लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने ईरान के विदेश मंत्री के बेरूत पहुंचने की बात कही थी। लेबनान की सरकरी समाचार एजेंसी एनएनए ने कहा था कि एक ईरानी विमान रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा था, जिस पर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची सवार थे।
हिज्बुल्ला और इसराइल में जारी जंग
हिज्बुल्ला और इसराइल के बीच जंग जारी है। इसराइल लगातार लेबनान में धमाके पर धमाका कर रहा है। अब खबर आ रही है कि बेरूत में हुए ताजा इसराइली हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद उसका उत्तराधिकारी माना जाने वाल हाशिम सफीद्दीन को निशाना बनाया गया। हालांकि हाशिम सफीद्दीन मारा गया कि नहीं, इसकी आधिकारि तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:-7 अक्टूबर को भारत यात्रा पर आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
लेबनानी रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए इसराइली मीडिया ने दावा किया है कि इसराइल डिफेंस फोर्स ने कथित रूप से बेरूत के दहिह उपनगर में हाशिम ससफीद्दीन को मारने की कोशिश की। रिपोर्ट के मुताबिक, ये इसराइली हमला नसरल्लाह को मारने वाले हमले से कहीं ज्यादा बड़ा था।