बेंजामिन नेतन्याहू, अली खामेनेई (फोटो- सोशल मीडिया)
तेल अवीव: ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष तेज हो गया है। इसी बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है। नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई की मौत से संघर्ष रुक सकता है। नेतन्याहू ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए यह बयान दिया।
इजराइली प्रधानमंत्री ने अपने इंटरव्यू में ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को निशाना बनाए जाने से इंकार नहीं करते हुए कहा कि वह सिर्फ वही कर रहे हैं जो इस हालात में उन्हें करना चाहिए। अगर हम अली खामेनेई को निशाना बनाते हैं और उनकी मौत होती है, तो संघर्ष खत्म हो सकता है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, मैं बहुत अधिक डिटेल्स में नहीं जाऊंगा, लेकिन हमारी सेना ने उनके कई परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया है, यह मूल रूप से हिटलर की परमाणु टीम है। नेतन्याहू ने ईरानी नेता की हत्या को लेकर कहा कि अगर हम ऐसा करते हैं, तो इससे संघर्ष नहीं बढ़ेगा। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि वह ईरान की धमकियों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि ईरान सच में लड़ाई खत्म करके परमाणु वार्ता करना चाहता है।
नेतन्याहू ने कहा कि ईरान फर्जी वार्ता को जारी रखना चाहता है जिसमें वे झूठ बोलते हैं, धोखा देते हैं और अमेरिका को फंसाने की कोशिश करते हैं। हमारे पास इस बारे में ठोस सबूत हैं। अमेरिका ‘फर्स्ट’ नीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हम सिर्फ अपने दुश्मनों से नहीं लड़ रहे हैं, हम आपके दुश्मनों से भी लड़ रहे हैं। वे नारे लगाते हैं ‘इजरायल की मौत, अमेरिका की मौत’ और यह खतरा जल्द ही अमेरिका तक पहुंच सकता है। नेतन्याहू ने आगे कहा, यह केवल इजरायल के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे अरब पड़ोसियों, यूरोप और अमेरिका के लिए भी एक बड़ा खतरा है।
इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए अमेरिका ने नागरिकों को जल्द से जल्द तेहरान छोड़ने की सलाह दी है। इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) से सिचुएशन रूम में तैयार रहने को कहा है।