बेंजामिन नेतन्याहू (सोर्स-सोशल मीडिया)
जेरुसलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने देश के सबसे लोकप्रिय रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त करने की घोषणा की है। नेतन्याहू का यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब देश युद्ध की स्थिति में है। इजरायल के विदेश मंत्री को अब रक्षा मंत्री का पद दिया जाएगा। बता दें कि गाजा में जारी युद्ध के दौरान नेतन्याहू और गैलेंट के बीच कई बार मतभेद उभरे हैं। हालांकि इससे पहले भी नेतन्याहू ने गैलेंट को बर्खास्त करने का प्रयास किया था। जिसकी वजह से देश में प्रदर्शन भी हुए थे।
Israel PM Netanyahu fires Defence Minister over “lack of trust”
Read @ANI Story | https://t.co/CNyURkhOwk#Israel #BenjaminNetanyahou #DefenceMinister pic.twitter.com/dChCZFghX9
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2024
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मंगलवार 05 नवंबर को देर रात यह घोषणा की और कहा कि गाजा और लेबनान में इजरायल के चल रहे युद्धों के प्रबंधन को लेकर गैलेंट पर उनका भरोसा खत्म हो गया है। जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। उनकी जगह विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है वहीं गिदोन सार विदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किए गए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार पिछले कुछ महीनों में उनका भरोसा खत्म हो गया है। जिसकी वजह से उन्होंने रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला लिया है।
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में मेरा सर्वोच्च कर्तव्य देश की सुरक्षा की रक्षा करना है और हमें इसे निर्णायक जीत की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पूर्ण विश्वास होना जरूरी है। लेकिन हाल के महीनों में मेरे और रक्षा मंत्री के बीच यह विश्वास कम हो गया है। वहीं, गैलेंट ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करना हमेशा मेरे जीवन का मिशन रहेगा।
यह भी पढ़ें: तेलंगाना में आज से शुरू जाति सर्वेक्षण, राहुल गांधी ने कहा- ‘तेलंगाना बनेगा देश में जातिगत जनगणना के लिए मॉडल’
नेतन्याहू का कहना है कि अभियान के प्रबंधन को लेकर गैलेंट और मेरे बीच गंभीर मतभेद उभरे। जिसे मैंने पाटने की कई कोशिश की लेकिन ये और भी व्यापक हो गए। बता दें कि गाजा और लेबनान को लेकर योव गैलेंट और बेंजामिन के बीच कई मुद्दों पर असहमति थी. उन्होंने ऐसे समय में गैलेंट को बर्खास्त किया है जब इजरायल एक साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है। इसके अलावा ईरान के साथ भी इजरायल का टकराव बढ़ता जा रहा है।