अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
वाशिंगटन: गाजा सीजफायर यानी युद्धविराम को लेकर दोहा में गुरुवार शाम को वार्ता शुरू हुई जो कि शुक्रवार को रोक दी गई। इस हरकत से अमेरिका चिढ़ा हुआ है। नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में सीजफायर के समझौते के लिए बातचीत में शामिल सभी पक्षों को कड़ी चेतावनी दी है।
बाइडन ने कहा कि सभी पक्षों को सीजफायर के लिए जारी कोशिशों को किसी भी कीमत पर नहीं हाने देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:-अमेरिका: बिल गेट्स ने सिएटल में पहले भारत दिवस समारोह को हरी दिखाई झंडी, दिखे उत्साहित
जो बाइडन ने आगे कहा कि हम इस समय पहले के मुकाबले गजा में युद्ध विराम के काफी नजदीक हैं। हालांकि उनके इस दावे पर हमास के एक अधिकारी ने संदेह जताया था। बाइडन ने ये भी ऐलान किया था कि वे गाजा में सीजफायर के समझौतों की कोशिशों को जारी रखने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को वे इसराइल भेज रहे हैं।
हालांकि जो बाइडन की यह चेतावनी अमेरिका, कतर और मिस्र के एक संयुक्त बयान के बाद सामने आई। बयान में कहा गया है कि पिछले 48 घंटे में तीनों देशों ने गंभीर बातचीत की है। जिसका मकसद गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना है।
सुरक्षा परिषद ने तय किए प्रस्ताव शर्त
बयान के मुताबिक, दोहा में अमेरिका, कतर और मिस्र ने दोनों पक्षों के सामने एक प्रस्ताव रखा था। जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और सिक्योरिटी कांउसिल की ओर से तय किए सिद्धांतों के अनुरूप है।
प्रस्ताव में ये कहा गया है कि समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तीनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी मिस्र की राजधानी काहिरा में अगले सप्ताह के अंत में एक बार फिर मिलेंगे। इस समझौते में मानवीय मदद को लेकर भी प्रावधान किए गए हैं।
ब्लिंकन रविवार को पहुचेंगे इसराइल
बता दें कि पश्चिम एशिया में तनाव कम करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को इसरायल पहुंचेंगे। इसके बाद वे सोमवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। पश्चिम एशिया के शुभचिंतकों के साथ बंधकों के परिवार के लोग गाजा वार्ता के परिणाम पर आस लगाए हुए हैं। उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए।
ये भी पढ़ें:–नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 20 छात्रों का किया अपहरण, घात लगाकर किया हमला