ईरान-इजरायल में युद्धविराम (फोटो- सोशल मीडिया)
वाशिंगटन: ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम पर सहमति बन गई है। इस बात की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी। ट्रंप ने सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की है। हालांकि इजराइल की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “सभी को बधाई! ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम युद्धविराम पर सहमति बन गई है। यह युद्धविराम अगले छह घंटे के भीतर लागू होगा, जिसकी शुरुआत ईरान द्वारा पहले पालन से होगी। ईरान के युद्धविराम का पालन करने के 12 घंटे बाद इजरायल भी औपचारिक रूप से इसमें शामिल होगा। 24 घंटे पूरे होने पर इस युद्ध को आधिकारिक रूप से समाप्त मान लिया जाएगा।”
.
ट्रंप ने युद्धविराम का ऐलान करते हुए कहा कि युद्धविराम अगले छह घंटे के भीतर लागू होगा। सबसे पहले ईरान अपने हमले बंद करेगा, इसके 12 घंटे बाद इजरायल भी अपने हमले बंद कर देगा। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि ईरान और इजरायल के बीच यह युद्धविराम हमेशा के लिए जारी रहेगा।
ट्रंप के युद्धविराम के दावे पर इजराइल के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने प्रतिक्रिया दी है। अराघची ने कहा कि, “अभी तक इजराइल और ईरान के बीच कोई अंतिम युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है। ईरान ने स्पष्ट किया है कि यदि इजराइल तेहरान समयानुसार सुबह 4 बजे तक ईरानी ठिकानों पर अपने अवैध हमले बंद कर देता है, तो वह इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी नहीं रखेगा। ईरानी अधिकारी अराघची ने कहा कि अपनी सैन्य कार्रवाइयों को पूरी तरह से रोकने का अंतिम निर्णय ईरान बाद में लेगा।”
As Iran has repeatedly made clear: Israel launched war on Iran, not the other way around.
As of now, there is NO “agreement” on any ceasefire or cessation of military operations. However, provided that the Israeli regime stops its illegal aggression against the Iranian people no…
— Seyed Abbas Araghchi (@araghchi) June 24, 2025
ईरान का अमेरिका पर पलटवार: कतर में सैन्य अड्डे पर दागीं मिसाइलें, दोहा में धमाके
उन्होंने कहा कि, “इजराइल को सजा देने के लिए ईरान का सैन्य अभियान आखिरी क्षण तक, यानी सुबह 4 बजे तक जारी रहा। हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मन के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। वे देश की रक्षा के लिए अपनी आखिरी सांस और खून की आखिरी बूंद तक लड़ने को तैयार रहते हैं।”