ईरान का कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला
तेहरान: मध्य पूर्व में अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी के बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइलें दाग दी हैं। दोहा में जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी है। यह हमला अब तक का कतर में ईरान द्वारा किया गया सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। भारतीय नागरिकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है।
इजरायली न्यूज पोर्टल ‘एक्सियोस’ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने सोमवार को कतर में अमेरिकी बेस पर छह मिसाइलें दागीं। यह हमला अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु संयंत्रों पर की गई बमबारी के जवाब में हुआ है, जिसमें अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बमवर्षकों ने 14 बंकर-बस्टर बम गिराकर भारी तबाही मचाई थी। अमेरिकी हमले में 30,000 पाउंड वजनी बमों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी।
अमेरिका-ईरान टकराव ने बढ़ाया खाड़ी क्षेत्र में तनाव
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोहा शहर में सोमवार शाम कई जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। स्थानीय मीडिया और चश्मदीदों के अनुसार, अमेरिकी बेस की ओर एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय किया गया, जिससे कुछ मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि ईरानी मिसाइलों से कितना नुकसान हुआ है। इस घटनाक्रम के बाद कतर और अमेरिका की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जवान जो ठानते हैं, वो करते हैं’, शाह ने बताई नक्सल खत्म करने की टाइमलाइन
भारतीय दूतावास ने जारी की चेतावनी
भारतीय दूतावास ने कतर में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने सभी भारतीयों से घर के अंदर रहने, शांति बनाए रखने और कतरी प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा है। अफवाहों से दूर रहने और केवल आधिकारिक सूत्रों से जानकारी लेने की अपील की गई है। दूतावास ने कहा है कि वे हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे। ईरान और अमेरिका के बीच टकराव अब सीधे हमलों तक पहुंच चुका है। कतर में हुए इस मिसाइल हमले से क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की आशंका है। भारत सहित कई देशों के नागरिकों की सुरक्षा चिंता का विषय बन चुकी है।